/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/8mrXbvXBPPFKEftZcfh8.jpg)
सफाई मजदूर संघ
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया इस मौके पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जय जयकार के नारे लगाए गए।
धन्यवाद प्रदेश सरकार
इस मौके पर संघ के पदाधिकारी ने कहां की वर्तमान बजट में सफाई कर्मचारियों के वेतन को 10 हज़ार से बढ़कर 16 से ₹20 हज़ार के बीच किए जाने का फैसला बेहद शानदार है जिसके लिए हमारी यूनियन उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद करती है। पदाधिकारी का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने सफाई कर्मचारियों के बारे में सकारात्मक निर्णय लिया है वह स्वागत योग है।
श्री बाल्मीकि जयंती अवकाश
इस मौके पर सफाई मजदूर संघ ने मांग की की पूर्व में भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेश सरकार ने अवकाश घोषित किया था जो कि अब खत्म कर दिया गया है ऐसे में प्रदेश सरकार एक बार फिर महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करें। क्योंकि यह वाल्मीकि समाज की आस्था से जुड़ा मामला है ऐसे में प्रदेश सरकार को तत्काल प्रभाव से हमारी मान लेनी चाहिए।
हज़ारों सफाई कर्मचारियों को लाभ
योगी सरकार के फैसले से गाजियाबाद में तैनात कई हजार सफाई कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा परिवार यह है कि इस बढ़ोतरी की घोषणा के साथ होली का त्यौहार भी नजदीक है जिसके चलते सफाई कर्मचारियों में बेहद खुशी का माहौल है क्योंकि अब वह बड़े हुए वेतन के साथ होली के माहौल को और अधिक रंगों से रंगीन कर सकेंगे।
बेहतर होगी जिंदगी
इस संबंध में सफाई मजदूर संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं महामंत्री प्रदीप चौहान वाल्मीकि का कहना है कि सरकार ने बिहार शानदार फैसला किया है इस फैसले से सफाई कर्मचारी को अपने जीवन यापन में आसानी होगी साथ ही उनका आर्थिक स्तर भी बढ़ेगा निश्चित रूप से इस शानदार फैसले ने प्रदेश के लाखों सफाई कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान ला दिए अब वह अपनी जिंदगी को और बेहतर तरीके से जी सकेंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)