Advertisment

Thrill : भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की धूम गाजियाबाद में खुशी की लहर

भारत-पाकिस्तान का मैच पूरी दुनिया में देखा जाता है इसकी दीवानगी गाजियाबाद में देखने को मिला जहां लोगों ने बड़े स्क्रीन पर इसका आनंद उठाया और भारत के शानदार प्रदर्शन पर जम कर झूमें.

author-image
Syed Ali Mehndi
भारत-पाकिस्तान मैच

भारत-पाकिस्तान मैच बिग स्क्रीन

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

भारत-पाकिस्तान का मैच पूरी दुनिया में देखा जाता है इसकी दीवानगी गाजियाबाद में भी देखने को मिला जहां लोगों ने बड़े स्क्रीन पर इसका आनंद उठाया और भारत के शानदार प्रदर्शन पर जम कर झूमें।

कविनगर में लगाया बड़ा स्क्रीन 

गाजियाबाद के कवि नगर क्षेत्र में पार्क के पास एक बड़ा स्क्रीन लगाया गया जहां पर आसपास के लोगों ने मिलकर मैच का आनंद उठाया जैसे-जैसे विकेट गिर रहे थे वैसे-वैसे लोग जस्ट मना रहे थे जबकि जब छक्के चौके लगाते थे तब कहीं ना कहीं भारतीय साइंस के चेहरे पर परेशानी की लकीरें देखी जा सकती थी।

कैच छूटते ही निराशा

भारतीय फील्डिंग के दौरान दो कैच भारतीय क्रिकेटर ने छोड़े जहां पर साइंस के चेहरे पर साफ निराश दिखाई तुरंत ही लोगों के अपने-अपने तर्क शुरू हो गए कि कैच पकड़ लेते थे यह होता अब छूट गया तो क्या होगा यह खिलाड़ी खतरनाक साबित हो सकता है तरह-तरह की बातें तुरंत ही आपस में लोग करने लगे।

विकेट गिरते ही खुशी की लहर

पाकिस्तान की शुरुआत ठीक-ठाक रही लेकिन जैसे ही हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को कौन बिहाइंड आउट कराया वैसे ही भारतीय दर्शक झूम उठे। पाकिस्तान ने 165 के स्कोर पर पांचवां विकेट खोया। रविंद्र जडेजा ने 37वें ओवर में तैयब ताहिर (1) को बोल्ड किया। हार्दिक पांड्या ने सऊद शकील (62) को 35वें ओवर में पवेलियन भेजा। अक्षर पटेल ने 34वें ओवर में मोहम्मद रिजवान (46) को बोल्ड किया। इमाम-उल-हक (10) दसवें ओवर में रनआउट हुए।

Advertisment

 ढाई सौ से नीचे स्कोर 

बिग स्क्रीन पर देखने वाले भारतीय फैंस बस यही दुआ कर रहे थे कि किसी तरह भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान टीम को 250 के स्कोर से कम पर आउट करने और जिस तरह से 200 रन पर 6 विकेट आउट हुए दर्शक झूम उठे इसके बाद पूरी तरह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम ढाई सौ का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी।

Advertisment
Advertisment