/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/MCyuQAxRbpFpNCfqUeWX.jpg)
मसूरी पर्यटन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए जहां पर्यटक स्थल की स्थापना को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों को बेहतर हवा पानी देने का कार्य कर रहे हैं। वही मसूरी में झीलों को पर्यटक स्थल में तब्दील कर लोगों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। इसकी बानगी देखने को मिली जब झील के बीचो-बीच बने टापू पर बच्चों और पार्टी लॉन के अलावा खाने-पीने की व्यवस्था अपने आप में चार चांद लगा रही है।
मत्स्य पालन को बढ़ावा
शुरूआत जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की शासन द्वारा मछली पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जहां मत्स्य विभाग द्वारा मसूरी की झील को अच्छा करने के उद्देश्य से मछली पालन की शुरूआत की थी, तो वहीं 3 ख4’ 2021 केयरटेकर द्वारा अच्छी सोच अपनाते हुए झील में पर्यटक स्थल की स्थापना की गई। जिसकी शुरूआत के बाद जिस तरह लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की गई तो वहीं शासन द्वारा इसकी जमकर तारीफ की जा रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/RKtpGJyyPeVuZZTuJdSX.jpg)
पर्यटकों का लगा रहता है तांता
झील पर बने टापू और झील में जहां पानी की वोट बच्चों को खुशनुमा माहौल दे रहे हैं। वही नाव से झील में इंजॉय करने वाले लोगों को वीकेंड में एक पर्यटक स्थल का अच्छा नजारा भी देखने को मिलता है। हालांकि पर्यटक स्थल पर पर्यटकों का वीकेंड में काफी अच्छी खास तांता लगा रहता है। और परिवार को पूरा इंजॉय करने का मौका भी मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल झील के बीचो-बीच बने इस टापू की खूबसूरती अपने आप में कुछ अलग ही बयां कर रही है। बर्थडे, इंगेजमेंट,इंजॉय और दिल को सुकून देने वाली जगह केयरटेकर रजनीश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की पहल को और बेहतर करने के उद्देश्य से जहां मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन की व्यवस्था की गई है, तो वही इसे पर्यटक स्थल के रूप में तब्दील किया गया है। झील के बीचो-बीच बने टापू पर जहां खाने की व्यवस्था है वही बच्चों के खेलने कूदने के लिए भी व्यवस्था है।
बेहतर व्यवस्था
पार्टी को इंजॉय करने के लिए बेहतर हॉल की व्यवस्था है और बच्चों बड़ों के लिए झील में नाव की सवारी की व्यवस्था भी बेहतर है। एक बार जो पर्यटक स्थल पर आ जाते हैं, वह बार-बार आने का कार्य करते हैं नवनीत चौधरी ने बताया कि झील पर व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए एक्सपीरियंस होल्डर नाव चालक भी रखे गए हैं। वही व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत है और परिवार के लिए फुल एंजॉय का साधन यह पर्यटक स्थल है।
बच्चों का मस्ती जोन
बच्चे नाव में फुल एंजॉय करते हुए नजर आते हैं। वही टापू पर रेन डांस पार्टी हॉल के अलावा बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था भी की गई है। शनिवार व रविवार को काफी तादाद में दूर-दराज से लोग दिल को सुकून देने और खुद को तरोताजा रखने के उद्देश्य से पर्यटक स्थल पर परिवार के साथ इंजॉय करते हैं। हमारा प्रयास है कि किसी भी पर्यटक को कोई दिक्कत या परेशानी ना आए उसको लेकर पूरी व्यवस्था बेहतर बनाई गई है।