/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/x1cTPmgvI2S0rG6foXgy.jpg)
टीएचए, वाईबीएन नेटवर्क
Monday सुबह दिल्ली स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर ऑफिस से घर वापस आ रहे युवक रोहित की हत्या के विरोध में बॉर्डर पर लगाए जाम से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। ऑफिस जाने वाले हजारों लोगों समेत दिल्ली से गाजियाबाद पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र जाम का शिकार बन गए। अनेक छात्रों की परीक्षा छूट गई। जिससे अभिभावक भी तनावग्रस्त देखे गए। दोपहर बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी।
स्टूडेंट्स जाम के चलते नहीं पहुंचे स्कूल
बॉर्डर के समीपवर्ती दिल्ली के आनंद विहार, कड़कड़डूमा, पटपड़गंज, मयूर विहार और गाजियाबाद जिले के कौशांबी, इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा और साहिबाबाद के बच्चे नामचीन स्कूलों में पढ़ते हैं।
कई की क्लास, कई के एग्जाम छूटे
सोमवार को स्कूल खुले और रूटीन स्टडी के लिए छात्र स्कूल बसों और निजी वाहनों से घर से निकले लेकिन दिल्ली बॉर्डर पर लगे भीषण जाम में फंस गए। घंटों जाम में फंसे बच्चे आज स्कूल नहीं जा सके।
जाम के चलते अनेक छात्रों के बोर्ड पेपर हुए मिस
नीति खंड 2 निवासी आरव त्यागी 10th का बोर्ड पेपर देने मयूर विहार डीपीएस स्कूल के लिए बस से घर निकले थे लेकिन जाम के कारण उनका पेपर छूट गया। पिता कपिल त्यागी अब मैनेजमेंट से बातचीत कर रहे हैं। टीचर रेनू अरोरा आनंद विहार पढ़ाती हैं। सुबह स्कूटी से पटपड़गंज स्कूल के लिए निकलीं लेकिन जाम में फंस गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद इधर उधर से जुगाड कर निकली और डेढ़ घंटे देर से पहुंची।
जाम से नौकरी पेशा लोगों की टेंशन बढ़ी रही
मुर्गा मंडी में रोहित की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने रोड़ पर जाम लगा दिया। जिससे हाइवे पर सुबह से वाहनों की कतार लग गई। शक्ति खंड 4 निवासी वाशु गुप्ता अपने ऑफिस नेहरू प्लेस जाने के लिए कार से ऑफिस निकले थे। वो भी जाम में फंसकर रह गए। दो घंटे तक भी जाम से नहीं निकलने पर उन्होंने ऑफिस वीडियो भेजी और बॉस को बताया। तब ऑफिस से वर्क फ्रॉम होम का आदेश मिला और वो वापस 4 घंटे बाद घर पहुंचे, तब जाकर राहत मिली।। ऐसे हजारों लोग सुबह से दोपहर तक जाम के जंजाल में फंसे रहे।
झंडापुर-ब्रिज बिहार-रामप्रस्थ ने झेली मुसीबत
लोग सुबह घर से office के लिए निकले। लेकिन गाजीपुर जाम का असर तब तक चारों तरफ फैल चुका था। वसुंधरा ऑफिस आने वाले मनीष दिल्ली से निकले लेकिन झंडापुर में अटक गए। ऐसे अनेक लोग सुबह से दोपहर तक जाम में अटके रहे। बृजबिहार, रामप्रस्थ, साहिबाबाद आदि एरिया में दोपहर बाद जाम से हालात सामान्य हुए।