Advertisment

Trafic jaam: दिल्ली और गाजियाबाद के बोर्ड परीक्षार्थी हुए बेहाल, कई के छूटे एग्जाम

सोमवार की सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर जाम में हजारों लोग घंटे फंसे रहे। दिल्ली में हुई हत्या के चलते नाराज लोगों के प्रदर्शन के चलते भारी परेशानी से लोगों को जूझना पड़ा।

author-image
Neeraj Gupta
gzb jaam update-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीएचए, वाईबीएन नेटवर्क 
Monday सुबह दिल्ली स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर ऑफिस से घर वापस आ रहे युवक रोहित की हत्या के विरोध में बॉर्डर पर लगाए जाम से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। ऑफिस जाने वाले हजारों लोगों समेत दिल्ली से गाजियाबाद पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र जाम का शिकार बन गए। अनेक छात्रों की परीक्षा छूट गई। जिससे अभिभावक भी तनावग्रस्त देखे गए। दोपहर बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी। 

स्टूडेंट्स जाम के चलते नहीं पहुंचे स्कूल

gzb jaam update-2

बॉर्डर के समीपवर्ती दिल्ली के आनंद विहार, कड़कड़डूमा, पटपड़गंज, मयूर विहार और गाजियाबाद जिले के कौशांबी, इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा और साहिबाबाद के बच्चे नामचीन स्कूलों में पढ़ते हैं।

कई की क्लास, कई  के एग्जाम छूटे

gzb jaam update-4

Advertisment

सोमवार को स्कूल खुले और रूटीन स्टडी के लिए छात्र स्कूल बसों और निजी वाहनों से घर से निकले लेकिन दिल्ली बॉर्डर पर लगे भीषण जाम में फंस गए। घंटों जाम में फंसे बच्चे आज स्कूल नहीं जा सके। 

जाम के चलते अनेक छात्रों के बोर्ड पेपर हुए मिस

नीति खंड 2 निवासी आरव त्यागी 10th का बोर्ड पेपर देने मयूर विहार डीपीएस स्कूल के लिए बस से घर निकले थे लेकिन जाम के कारण उनका पेपर छूट गया। पिता कपिल त्यागी अब मैनेजमेंट से बातचीत कर रहे हैं। टीचर रेनू अरोरा आनंद विहार पढ़ाती हैं। सुबह स्कूटी से पटपड़गंज स्कूल के लिए निकलीं लेकिन जाम में फंस गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद इधर उधर से जुगाड कर निकली और डेढ़ घंटे देर से पहुंची। 

जाम से नौकरी पेशा लोगों की टेंशन बढ़ी रही

gzb jaam update-2

Advertisment

मुर्गा मंडी में रोहित की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने रोड़ पर जाम लगा दिया। जिससे हाइवे पर सुबह से वाहनों की कतार लग गई। शक्ति खंड 4 निवासी वाशु गुप्ता अपने ऑफिस नेहरू प्लेस जाने के लिए कार से ऑफिस निकले थे। वो भी जाम में फंसकर रह गए। दो घंटे तक भी जाम से नहीं निकलने पर उन्होंने ऑफिस वीडियो भेजी और बॉस को बताया। तब ऑफिस से वर्क फ्रॉम होम का आदेश मिला और वो वापस 4 घंटे बाद घर पहुंचे, तब जाकर राहत मिली।। ऐसे हजारों लोग सुबह से दोपहर तक जाम के जंजाल में फंसे रहे। 

झंडापुर-ब्रिज बिहार-रामप्रस्थ ने झेली मुसीबत

लोग सुबह घर से office के लिए निकले। लेकिन गाजीपुर जाम का असर तब तक चारों तरफ फैल चुका था। वसुंधरा ऑफिस आने वाले मनीष दिल्ली से निकले लेकिन झंडापुर में अटक गए। ऐसे अनेक लोग सुबह से दोपहर तक जाम में अटके रहे। बृजबिहार, रामप्रस्थ, साहिबाबाद आदि एरिया में दोपहर बाद जाम से हालात सामान्य हुए।

Advertisment
Advertisment