Advertisment

Traffic Jam: विधायक-कमिश्नर की बात, गरीबों का न हो नुकसान, जगह चिंहित होगी

जिले में जाम का झाम खत्म करने की पुलिस कमिश्नर की कोशिश में विधायक ने गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी के संकट पर पुलिस कमिश्नर से बात की। विधायक के अनुरोध पर सीपी ने एक सप्ताह का समय देकर बाजारों को पार्क या मैदान में शिफ्ट कराने को कहा है।

author-image
Rahul Sharma
sanjeev
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जिले में सड़कों पर लगने वाले बाजार-पैंठ से लगने वाले जाम को खत्म कराने की गरज से पुलिस कमिश्नर ने जो कवायद शुरू कराई है। उसे लेकर गाजियाबाद के विधायक संजीव शर्मा ने पुलिस कमिश्नर से बात की। विधायक ने सीपी से अनुरोध किया कि जब तक इन बाजारों के लिए दूसरी जगह की व्यवस्था नहीं हो जाती इन्हें बंद न कराया जाए। विधायक ने गरीब रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों के उनसे गुहार लगाए जाने पर ये कवायद की। विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि जल्द ही बाजारों के लिए जगह का चिंहिकरण कराकर उन्हें सड़कों से दूर खुले मैदान या पार्कों में शिफ्ट कराया जाएगा, ताकि न जाम का झाम रहे और न गरीब दुकानदारों का नुकसान हो।

ये है मामला

bazar------

Advertisment

गौरतलब है कि यंग भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर ने जिले के तमाम पुलिस अफसरों और थाना प्रभारी-चौकी इंचार्जों को निर्देश जारी किए हैं कि वो सड़कों पर लगने वाले उन तमाम पैंठ-बाजारों को हटवाएं जो जाम का कारण बनते हैं। इस आदेश पर पुलिस ने जैसे ही काम शुरू किया। दुकानदार रोजी-रोटी के संकट को लेकर परेशान हो गए। तत्काल ही गाजियाबाद के पैंठ-बाजार और साप्ताहिक बाजारों से जुड़े दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल गाजियाबाद के विधायक और बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से मिला और उनसे समाधान की गुहार लगाई।

विधायक ने की पुलिस कमिश्नर से बात

sanjeev

Advertisment

बीजेपी के महानगर अध्यक्ष और गाजियाबाद विधायक संजीव शर्मा ने गरीब दुकानदारों को लेकर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा से फोन पर बात की। विधायक ने पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया कि सड़कों पर लगने वाले बाजार को किसी पार्क या मैदान में शिफ्ट किए जाने तक लगने से नहीं रोका जाए। ताकि गरीब लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा न हो। विधायक संजीव शर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने उनके अनुरोध पर एक सप्ताह तक बाजार लगने देने की बात कही है। विधायक ने बताया कि जल्द ही सड़कों पर लगने वाले बाजारों को पार्क और मैदानों में शिफ्ट करने के लिए जगह के चिंहिकरण की कवायद कर इस समस्या का स्थाई समाधान करा दिया जाए।

Advertisment
Advertisment