Advertisment

Trans Hindon Crime: अधिवक्ता की पत्नी की गोल्ड चेन और युवती का मोबाइल लूटा

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक मार्केट गई अधिवक्ता की पत्नी के गले से बदमाश गोल्ड की चेन लूटकर फरार हो गए। उधर लिंक रोड़ क्षेत्र में एक युवती से मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए।

author-image
Neeraj Gupta
Indirapuram
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक मार्केट गई अधिवक्ता की पत्नी के गले से बदमाश गोल्ड की चेन लूटकर फरार हो गए। उधर लिंक रोड़ क्षेत्र में एक युवती से मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना इन्दिरापुरम में दी तहरीर में पिंकी पत्नी सिद्धार्थ नायक एडवोकेट निवासी A-1/134 ज्ञानखण्ड- 1 इन्दिरापुरम ने कहा कि 5 अप्रैल की शाम 7 बजे हिमालय बिल्डिंग के पास लगने वाले साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने हेतु अपने पति के साथ गई थी कि तभी भीड़भाड़ में बदमाश गले से सोने की चेन और उसमें लगा सोने का पैंडल छीनकर बदमाश भाग गए। शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे। इंदिरापुरम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Case 2: लिंक रोड़ क्षेत्र से युवती का मोबाइल छीना 

Advertisment

प्रिया गुलाटी पुत्री संजय गुलाटी निवासी 10/35 राधेनिवास महरोली योगमाया मंदिर थाना महरौली दक्षिणि दिल्ली ने थाना लिंक रोड़ में दी तहरीर में कहा कि 4 अप्रैल को समय 7.45 बजे मै बस से हापुड़ जाने के लिये कौशांबी बस स्टैंड से बस में बैठी थी। बस में चढ़ते समय अचानक मेरे हाथ से आई फोन बदमाश छीनकर भाग गया। शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर जा चुका था। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Advertisment
Advertisment