/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/DQAIhCsWrvSbM11uIuxg.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश की सरकार जहां अपने 8 साल पूरे होने का जश्न मना रही है वहीं गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन एरिया में वाहन चोरों का बोलबाला है। हर दिन दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं होना आम बात हो गई है। ट्रांस हिंडन एरिया के थानों में औसतन एक मामला प्रतिदिन वाहन चोरी की घटना होने का दर्ज हो रहा है।
Case 1: वसुंधरा से स्पलेंडर बाइक चोरी हुई
सुभाष कुमार राय पुत्र श्याम राय, निवासी सै-15 मकान नंबर 981 वसुंधरा ने थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि 25 मार्च को मेरी बाईक Hero splendor plus जिसका नम्बर UP14GE7642 सुबह करीब 4.30 बजे घर के बाहर से बाहर से चोरी हो गई, मैने रात 11.00 बजे घर के बाहर खड़ी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 2: वसुंधरा सेक्टर 7 से बजाज पल्सर चोरी
अखिलेश कुमार, पुत्र स्व. राघवेंद्र नाथ पाण्डेय, 7/17, सेमल रोड, शिप्रा सन सिटी ने थाना इंद्रापुरम में दी तहरीर में कहा कि 22 मार्च को रात 10.10 बजे अपने परिवार के साथ EROS MALL., इंद्रापुरम के BURGER KING में खाना खाने गया था। BAJAJ PULSAR 125 CC बाइक (काले रंग की) को BURGER KING के बाहर खड़ा किया था। वापस आने पर लगभग 11.00 बजे बाइक वहां से गायब थी। घटना की सूचना डायल 112 पर की, जिसके उपरांत पुलिस अधिकारियो ने मौके पर आकर पूछताछ की और सूचना दर्ज की।
Case 3: इंदिरापुरम शिप्रा सुन सिटी से स्कूटी चोरी
अगम गर्ग निवासी कैशिया रोड शिप्रा सनसिटी ने थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि मेरी स्कूटी एक्टिवा UP14BZ5257 ग्रे रंग, 22 मार्च को ब्लॉक नंबर 12 से चोरी हो गई। रात में खड़ी की थी लेकिन अगले दिन देखा तो गायब थी।
Case 4: थाना लिंक रोड़ से स्कूटी चोरी, सीसीटीवी में रिकॉर्ड
राज किशोर भगत पुत्र शिव पुजन भगत निवासी मकान सं 284 शिव निवास, धारा वाली गली साहिबाबाद ने थाना लिंक रोड़ में दी तहरीर में कहा कि 24 मार्च को शाम 5.45 बजे अपने घर के पास गली के अन्दर डयूटी से आकर आपनी गाडी HERO HF DELUX जो काले कलर की है, इसका रजिस्टेशन न0 UP14EV3119 है खड़ी कर दी। 25 मार्च की सुबह गायब थी। प्रातः 4.20 बजे उठा तो देखा कि मेरी Bike किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। मेरे मकान में लगे CCTV Camera मे देखा तो चोरी का समय प्रातः 4.10 बजे पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 5: साहिबाबाद में कार स्टार्ट नहीं हुई तो पार्ट्स निकाले
आदित्य शर्मा पुत्र देवेन्द्र शर्मा निवासी 9/212 A सै0 3 राजेन्द्र नगर साहिबाबाद ने थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में कहा कि मेरी गाडी स्कॉर्पियो न० UP14FU0707 घर के बाहर खड़ी थी। रात में चोरों ने गाडी चोरी करने का प्रयास किया गया, जब गाडी स्टार्ट नही हुई तो उसके पार्ट्स ही चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।