Advertisment

Trans Hindon Crime: इंदिरापुरम में बाइकर्स ने पिस्तौल लगाकर Gold चेन लूटी, टीला मोड़ में 2:42 लाख ऑनलाइन ठगे

इंदिरापुरम क्षेत्र में कनावनी पुलिया पर बदमाशों ने युवक की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर गले से गोल्ड की चेन लूट ली और फरार हो गए। उधर टीला मोड़ क्षेत्र में एक महिला से जालसाजों ने नौकरी के नाम पर 2:42 लाख रूपये ऑनलाइन ठग लिए।

author-image
Neeraj Gupta
Indirapuram
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। इंदिरापुरम क्षेत्र में कनावनी पुलिया पर बदमाशों ने युवक की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर गले से गोल्ड की चेन लूट ली और फरार हो गए। उधर टीला मोड़ क्षेत्र में एक महिला से जालसाजों ने नौकरी के नाम पर 2:42 लाख रूपये ऑनलाइन ठग लिए। 

Advertisment

शादी के दूसरे दिन ही पति को लूट फरार हुई लुटेरी दुल्हनियाँ | YOUNG Bharat News

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में प्रतीक चौधरी E-401 लारोयल अपार्टमेंट इन्दिरापुरम ने कहा कि 20 अप्रैल को सुबह 7.20 बजे मैं अपने निवास लारोयल अपार्टमेंट से कनावनी पुलिया पर जा रहा था। तभी दो बदमाशों ने मेरे ऊपर पिस्तौल तान दी और मेरे गले की चेन (10 ग्राम सोना) लूट ली। खीच ली। दोनों की उम्र 20-30 साल थी तथा मास्क और हेलमट पहन रखे थे। जिससे मैं उनका चेहरा पहचान नहीं सका तथा हाथापाई होने के दौरान मै सडक पर गिर गया। और बदमाश बाईक पर बैठकर इन्दिरापुरम की तरफ भाग गये। इस घटना की जानकारी पुलिस चौकी कनावनी पुलिया पर दे दी है। पुलिस ने सूचना पर बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। 

कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ लिखी हत्या और लूट की रिपोर्ट, दो की हुई थी मौत

Advertisment

Case 2: वर्क फ्रॉम होम का दिया था झांसा और कर दिया फ्रॉड

थाना टीला मोड़ में दी तहरीर में भूमिका निवासी A-804, ऑक्सी होम्ज़ अपार्टमेंट, लोनी भोपुरा रोड. गाजियाबाद ने कहा कि मुझे वर्क-फ्रॉम-होम (घर से काम करने) के अवसर के रूप में एक ऑफर मिला, जिसके तहत मुझे 26 जनवरी को एक ऑनलाइन कार्य दिया गया। कार्य पूरा करने के बाद मुझे INR 12,372 का भुगतान किया गया। धीरे-धीरे, धोखेबाजों ने मेरी विश्वसनीयता अर्जित कर ली। 27 जनवरी को, उन्होंने मुझसे रूपए 10,000 निवेश करने को कहा और कार्य पूरा करने के बाद मुझे 14,372 की राशि वापस मिली। इसके बाद. 28 जनवरी को, उन्होंने मुझसे 33,487 विभिन्न लेन-देन में निवेश करने को कहा और बाद में मुझे 41,646 लौटा दिए। इन लेन-देन से मुझे लगातार लाभ होता दिखा, जिससे मैंने उन पर और अधिक भरोसा कर लिया। फिर 30 जनवरी को, उन्होंने मुझसे दोबारा 10.000 निवेश करने को कहा। यहीं से धोखाधड़ी की असली शुरुआत हुई। प्रत्येक भुगतान के बाद वे बहाने बनाने लगे और बार-बार अधिक धनराशि मांगने लगे। चूंकि उन्होंने पहले मेरे निवेश वापस किए थे, इसलिए मैंने भुगतान जारी रखा। कुल छह लेन-देन पूरे करने के बाद मेरी पूरी राशि समाप्त हो गई। जब मुझे स्थिति का एहसास हुआ, तो मैंने अपने पति को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत इसे एक घोटाला बताया। अगले दिन सुबह, हमने टीला मोड़ साइबर सेल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। कुल धोखाधड़ी की राशि रुपए 2, 42, 712 है, जिसमें से रुपए 89,990 मेरी (भूमिका) बैंक खाते से और रूपए 1,52, 722 मेरे पति (आदित्य दत्त) के बैंक खाते से भेजे गए हैं। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। 

ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news ghaziabad news
Advertisment
Advertisment