Advertisment

Trans Hindon crime: शालीमार गार्डन में गैराज मालिक ने ड्यूटी पर तैनात नगर निगम के सुपरवाइजर से दुर्व्यवहार कर मारपीट की

शालीमार गार्डन में सफाई कार्य करा रहे नगर निगम के सुपरवाइजर से एक गैराज मालिक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया और मारपीट कर डाली। पुलिस आई तो आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

author-image
Neeraj Gupta
Shalimar garden
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। शालीमार गार्डन में सफाई कार्य करा रहे नगर निगम के सुपरवाइजर से एक गैराज मालिक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया और मारपीट कर डाली। पुलिस आई तो आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Moradabad: मुरादाबाद के प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर में मारपीट, दोनों सस्पेंड

थाना शालीमार गार्डन में दी तहरीर में सुनील पुत्र ओम प्रकाश ने कहा कि वह नगर निगम में सुपरवाईजर के पद पर वार्ड 37 शालीमार गार्डन में तैनात है। 3 मई को 12.30 बजे 80 फुटा रोड पर मैं सफाई कार्य करा रहा था। उसी समय यूनिक कार वाॅश का मालिक मेहराज ने मुझे बोला कि अपनी गाडी हटा और गाली गलौच करने लगा। और मुझे जाति सूचक शब्द बोलने लगा, उसी वक्त मेरे साथ पड़ोस में रहने वाला दीपक पुत्र स्व मानसिंह आ गया। तभी मेहराज का लड़का बबलू, शाकिब तथा उसके दोस्त अमन तथा कुछ अज्ञात लड़के आ गये और उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। उसके तुरंत बाद मैंने 112 नम्बर कॉल किया और पुलिस आ गई तब वह लोग वहां से भाग गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Moradabad: छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट के आरोप में महिला सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment

Case 2: विधवा महिला को देवर कर रहा परेशान

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में कविता पत्नी स्व राहुल निवासी हिण्डन पुश्ता बालाजी विहार एमएम पब्लिक स्कूल के पास ने कहा कि गोविन्दा उर्फ रविन्दर द्वारा मुझे नए नए नम्बर से फोन कराकर गंदी-2 बाते बुलवाना तथा मुझे परेशान करने में मुझे मेरे देवर गोविन्दा उर्फ रविन्दर से खतरा है। मैं अपने पति की मृत्यु के उपरान्त घर में अकेली रहती हूँ तथा मेरी तीन जवान बेटिया भी मेरे साथ रहती है। परन्तु गोविन्दा ने मेरे और मेरी बेटियों के पीछे कुछ अज्ञात लोगों को लगा रखा है। एक लडका मुझे दो दिन से रोज फोन करके परेशान कर रहा है और बहुत गंदी-गंदी बाते बोलता है और कहता है कि मुझे तेरा नम्बर गोविन्दा ने दिया है। पुलिस ने देवर गोविंदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Case 3: साथ काम करने वालों ने रूपये लिए उधार, मांगने पर धमकी

Advertisment

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में हर्ष त्यागी निवासी ग्राम मन्सुरपुर जिला मुजफ्फरनगर ने कहा कि वह T.R.SHINEY मोहननगर साहिबाबाद शोरूम पर सेल्स के काम पर कार्यरत था। उसके साथ सोनू त्यागी निवासी बुलन्दशहर व उवेश खान निवासी हापुड़ दोनों काम करते थे। जब ये सभी एक ही शोरूम पर काम करते थे तो सोनू त्यागी ने उससे यह बोलकर 8000 उधार माँगे की मै कुछ समय बाद वापस से दूंगा। तकादा करने पर फोन पर गाली गलौच करना शुरु करना दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। सोनू त्यागी के साथ उवेश खान भी गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने में शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad news today
Advertisment
Advertisment