Advertisment

Trans Hindon Crime: बंद मकान से लाखों के गहने चोरी, सीसीटीवी में रिकॉर्ड, खोड़ा से भी ताला तोड़कर आभूषण चोरी

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन स्थित एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों के आभूषण चोरी करते हुए सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गए। उधर खोड़ा में भी एक बंद मकान से लाखों के गहने चोर ले गए।

author-image
Neeraj Gupta
कल्याणपुर में बंद मकान में चोरी।

मकान का ताला तोड़कर घुसे चोर। Photograph: (फोटो- प्रतीकात्मक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के शालीमार गार्डन स्थित एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों के आभूषण चोरी करते हुए सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गए। उधर खोड़ा में भी एक बंद मकान से लाखों के गहने चोर ले गए। 

Two Wheeler Chori: सावधान कहीं आपका दुपहिया भी न हो जाए चोरी, ट्रांस हिंडन में खूब हो रहीं वारदात

थाना शालीमार गार्डन में दी तहरीर में धनंजय बरुआ निवासी 184/202, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1, साहिबाबाद, गाजियाबाद गेट नं. 4, रोज़ पार्क के पास ने कहा कि 13 अप्रैल को दोपहर लगभग 1:00 बजे मैं अपने परिवार के साथ घर से बाहर गया था। जब हम 14 अप्रैल को शाम 4:00 बजे घर लौटे, तो पाया कि मेरी मां के कमरे की दोनों लोहे की अलमारी टूटी हुई थीं। देखा तो पाया कि एक सोने का भारी हार 2, दो सोने की बालियां घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में 13 अप्रैल की शाम लगभग 6:30 बजे अलमारी को जोर-जोर से पीटने की आवाज़ रिकॉर्ड हुई है और आज दिनांक 14 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर भी आवाज़ सुनाई पड़ रही है, जिससे चोरी के समय का अनुमान लगाया जा सकता है। घर के सीसीटीवी कैमरे की क्लिपिंग भी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

CHORI: खोड़ा में मकान का ताला तोड़कर चोरी, कार में तोड़फोड़ कर सामान निकाला

Case 2: खोड़ा में बंद मकान से ज्वेलरी आदि सामान चोरी

Advertisment

थाना खोड़ा में दी तहरीर में निशि नगर पुत्री देशराज नगर हाल निवासी सुरेश शर्मा का मकान आजाद विहार खोड़ा कलोनी में किराए पर रहती हूं। 18 अप्रैल को अपने ऑफिस सेक्टर 62 गई थी और मेरे रूम का ताला लगा हुआ था। जब मैनेशाम को आकर देखा तो ताला तो लगा था लेकिन मेरे रूम से कुछ सामान बिखरा हुआ था और मेरी ज्वेलरी, कैश और कपड़े और इलेक्ट्रिक सामान नहीं था। घर की अलमारी खुली हुई और सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से मेरे जरूरी कागज भी गायब है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

ghaziabad police Ghaziabad Police Case ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment