Advertisment

Trans Hindon Crime: ब्रिज बिहार में फ्लैट से लाखों की चोरी, कौशांबी व इंदिरापुरम से मोबाइल छीने

गाजियाबाद के ब्रिज बिहार में बंद फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया, ताले तोड़कर लाखों का माल चोरी कर लिया। उधर कौशांबी और इंदिरापुरम से बदमाशों ने मोबाइल छीन लिए। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिए हैं।

author-image
Neeraj Gupta
्िै्ाि

बिखरा सामान।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के ब्रिज बिहार में बंद फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया, ताले तोड़कर लाखों का माल चोरी कर लिया। उधर कौशांबी और इंदिरापुरम से बदमाशों ने मोबाइल छीन लिए। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिए हैं। 

थाना लिंक रोड में दी तहरीर में सौरभ सिंह पुत्र उदयभान सिंह भदौरिया निवासी C-43, सूर्य नगर थाना लिंक रोड ने कहा कि मेरी सास श्रीमति श्रीदेवी छौंकर पत्नी हरिओम सिंह छौंकर मकान न. C-45/1A प्रथम तल ब्रिज विहार गाजियाबाद में रहती है और मेरे ऊपर रहने वाली श्रीमति रेखा पत्नी संदीप शर्मा ने 5 मार्च को शाम 7 बजे मुझे मोबाइल पर सूचना दी कि आपके घर के ताले टूटे पडे हैं। मैं अपनी पत्नी को लेकर मकान पर आया तो मकान के सभी ताले टूटे मिले और घर का सामान बिखरा मिला और तीनों अलमारियों के पल्ले व ताले टूटे हुए मिले। इसकी सूचना मैंने Dial 112 पर दी थी और बाद में थाना लिंक रोड की पुलिस मौके पर आ गई और पुलिस ने मकान की स्थिति को देखा और जांच पड़ताल की। मकान से नकदी और लाखों कीमत का सामान चोरी हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Case 2: कौशांबी में बदमाशों ने मोबाइल छीना

Advertisment

थाना कौशांबी में दी तहरीर में नीरज पुत्र जगत सिंह निवासी II-D 142 कामना वैशाली ने कहा कि 8 अप्रैल को समय करीब 4:45 पर अपने घर से क्लाउड 9 रोड पर जा रहा था। रास्ते मे मेरा फोन One plus 9R को रास्ते में किसी अंजान व्यक्ति ने छीन लिया। शोर मचाया लेकिन तब तक वह भाग चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 3: इंदिरापुरम में महिला से पर्स छीना 

थाना इन्दिरापुरम में दी तहरीर में लिपिका तिवारी पत्नी सौरभ जोशी Flat no. B-516, शिप्रा कृष्णा विस्टा अपार्टमेन्ट इन्दिरापुरम ने कहा कि वह 8 अप्रैल को नीति खण्ड- 2 में अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर घर वापस जा रहे थे तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरा छीन लिया और भाग गया। पर्स में मेरा मोबाइल, 700 रूपए, घर की चाबी, वोटर ID थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment
Advertisment