Advertisment

Trans Hindon crime: डॉग को वॉक करते समय गोल्ड चेन लूटकर फरार, दो मोबाइल भी लूटे

थाना कौशांबी के सेक्टर 5 वैशाली में कुत्ते को वॉक करा रहे एक युवक के गले से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोल्ड की चेन लूट ली और फरार हो गए। उधर बदमाश दो लोगों के मोबाइल भी छीन ले गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।

author-image
Neeraj Gupta
कौशांबी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। थाना कौशांबी के सेक्टर 5 वैशाली में कुत्ते को वॉक करा रहे एक युवक के गले से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोल्ड की चेन लूट ली और फरार हो गए। उधर बदमाश दो लोगों के मोबाइल भी छीन ले गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं। 

Crime News: जानकीपुरम में तड़के चली पुलिस की दबिश, लूटपाट के तीन मुकदमों का खुलासा , एक गिरफ्तार, नाबालिग हिरासत में

कौशाम्बी थाना में दी तहरीर में गोपाल सिंह रावत निवासी 167 B सेक्टर 5 कामना अपार्टमेंट वैशाली ने कहा कि 18 अप्रैल को सुबह 6.15 बजे अपने पालतू डॉग को घुमाने ले जा रहा था। तभी शॉपरिक्स माल के पास सुपरटेक अवन्त सोसाइटी के सामने रोड पर पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मेरे गले से चेन छीनकर फरार हो गये। काफी शोर मचाया लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।   

प्रेमनगर इलाके के बानखाना में मां-बेटी को घायल कर लाखों का माल लूट ले गए बदमाश

Case 2: लोहिया पार्क के निकट मोबाइल लूट ले गए

Advertisment

थाना शालीमार गार्डन में दी तहरीर में एड शाहिद चौधरी पुत्र तोफा निवासी 668/1 गरिमा गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद ने कहा कि 22 अप्रैल को गरिमा गार्डन में मॉर्निंग वॉक समय 7:30 बजे सुबह लोहिया पार्क के लिए जा रहा था। ESI अस्पताल के सामने करीब 7:40 पर अपने मोबाइल को समय देखने के लिए निकाला तो दो बाइक सवार ने झपट्टा मार के मेरा मोबाइल फोन छीन लिया। बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 3: आदित्य मेगा सिटी के पास मोबाइल लूटा

थाना इन्दिरापुरम में दी तहरीर में प्रांजल दुबे निवासी G-1251, 10th Avanue gaur city-2 G Noida west ने कहा कि 23 अप्रैल को सुबह 10.25 से 10.35 के बीच अदित्य मेगा सिटी के गेट नं 3 के समीप अपने मैनेजर की प्रतीक्षा कर रहा था। अचानक किसी ने मेरा फोन छीन लिया और भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 4: स्टोर मैनेजर ने किया फ्रॉड

थाना इदिंरापुरम में दी तहरीर में अशिष कुमार U.K LIFESTYLE (MINISO) के एरिया मैनेजर ने कहा कि इंदिरापुरम हेबिटेट सेंटर स्थित स्टोर में स्टाफ नीलम कश्यप BILLING पर रहती थी।।29 जनवरी को जब स्टॉक ऑडिट हुई तो 8 लाख का सामान स्टोर से गायब था। CCTV की जांच में पाया गया कि नीलम ग्राहकों को सामान देती थी और PAYMENT अपने QR CODE लेती थी। जिससे PAYMENT उसके ACCOUNT में जाती थी। नीलम कश्यप ने सामान देकर 8 लाख रुपए का गबन कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Ghaziabad Crime News ghaziabad news ghaziabad dm ghaziabad latest news
Advertisment
Advertisment