/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/gw6VBaSzmEM31DmYupM2.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया के सभी थानों में दुपहिया वाहनों की वारदात खून हो रही हैं। पुलिस सिर्फ मामलों की रिपोर्ट दर्ज करने तक सीमित है। लिंक रोड़, शालीमार गार्डन में मोबाइल, स्कूटी और बाइक चोरी की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना लिंक रोड में दर्ज कराई रिपोर्ट में फैसल त्यागी पुत्र मुस्तफा निवासी महाराजपुर लिंक रोड महाराजपुर ने कहा कि बलेनो कार UP14FX8429 को ईदगाह महाराजपुर के अन्दर गाडी खडी करता हूँ। 16 मार्च को ईदगाह में गाडी कर अपने घर चला गया, 19 मार्च को समय करीब 12.30 बजे दोपहर को देखा तो कार का ड्राईवर साइड में शीशा तोडकर कार ECM चोरी कर लिए गया है।
Case 2: शालीमार गार्डन से मोबाइल चोरी
थाना प्रभारी शालीमार गार्डन मोहम्मद फ़राहीम पुत्र नूरुद्दीन निवास खसरा न.387, भूसा की टॉल के पीछे राजीव कॉलोनी, भोपुरा, थाना-शालीमार गार्डन ने कहा कि 19 मार्च को शालीमार गार्डन C block में अपना कार्य कर रहा था इस दौरान मैने अपना मोबाइल बैग में रखा हुआ था किसी ने भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर मेरा फोन बैग में से चुरा लिया है। मोबाइल फोन OPPO F-25 PRO बुद्धवार रात्रि 1 से 2 बजे के बीच में कोई व्यक्ति छत के रास्ते से आया और फोन उठाकर ले गया।
Case 3: शालीमार गार्डन से बाइक चोरी
थाना शालीमार गार्डन में मौहम्मद फहीम पुत्र मोहम्मद फारूख निवासी प्लाट नं० 31 शालीमार गार्डन नियर कृष्ण जूस कॉर्नर, 80 फुटा रोड़, साहिबाबाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 21 मार्च को समय करीब रात्रि 11 बजे मैंने 80 फुटा रोड़ बिल्डिंग नं0 31 के पार्किंग में मोटर साईकिल Splendor Reg. No.- UP14EZ7037 खड़ी की थी और जब उसके कुछ समय बाद मैं वापिस आया तो मेरी मोटरसाईकिल नहीं खड़ी की थी मैंने अपनी मोटरसाईकिल को आसपास काफी तलाश किया परंतु मुझे मेरी मोटर साईकिल कहीं भी नहीं मिली। जिसके तुरंत बाद मैंने 112 नम्बर पर कॉल किया। जिसकी सूचना मैंने पुलिस को दी।
Case 4: शालीमार गार्डन से हीरो बाइक चोरी
थाना शालीमार गार्डन में दर्ज कराई रिपोर्ट में नवेद पुत्र फारूख निवासी प्लाट नं0 552 शालीमार गार्डन एक्स-1, साहिबाबाद ने कहा कि 26 मार्च को रात 3 बजे Hero Motocorp Passion Pro Reg. No. UP13AK5065 बाइक प्लाट नं0 552, शालीमार गार्डन एक्स-1 के सामने खड़ी की थी और उसके बाद जब मैं आज सुबह समय करीब 7.00 बजे देखा तो मेरी मोटर साईकिल वहां नहीं खड़ी थी जहाँ मैने उसे खड़ा किया था मैंने अपनी मोटर साईकिल को काफी तलाश किया परंतु मुझे मेरी मोटर साईकिल कहीं भी नहीं मिली।
Case 5: शालीमार गार्डन से होंडा शाइन चोरी
थाना शालीमार गार्डन विवेक चोपड़ा पुत्र जीतेन्द्र चोपड़ा निवासी-म0न0 बी-114/जी-4 शालीमार गार्डन एक्स-2, साहिबाबाद ने कहा कि Honda Shine Reg.No.-DL5SBE5043 मोटरसाइकिल 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे मैंने अपनी मोटरसाइकिल अपनी उपरोक्त बिल्डिंग बी-114 शालीमार गार्डन एक्स-2, गाजियाबाद के सामने साईड में खड़ी की और अपने फ्लैट में चला गया था। जब मैं समय करीब शाम 05.30 बजे बाहर अपनी मोटरसाइकिल लेने गया तो देखा कि मेरी मोटरसाइकिल वहाँ पर नहीं थी।