Advertisment

Trans Hindon Crime: अधिवक्ता के घर आए चोर कपड़े बदले और लाखों का माल ले गए, महिला पर घर में घुसकर हमला

शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के दिलशाद गार्डन दो भोपुरा स्थित डीएलएफ निवासी अधिवक्ता मोहम्मद नईम के घर में घुसे दो चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला। 20 अप्रैल को चोर घर में दाखिल हुए। उधर एक महिला पर घर में घुसकर हमला कर दिया गया।

author-image
Neeraj Gupta
्िै्ाि

बिखरा सामान।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के दिलशाद गार्डन दो भोपुरा स्थित डीएलएफ निवासी अधिवक्ता मोहम्मद नईम के घर में घुसे दो चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला। 20 अप्रैल को चोर घर में दाखिल हुए। उधर एक महिला पर घर में घुसकर हमला कर दिया गया।

Two Wheeler Chori: सावधान कहीं आपका दुपहिया भी न हो जाए चोरी, ट्रांस हिंडन में खूब हो रहीं वारदात

इसके बाद घर में रखी करीब एक लाख रुपये की नकदी और लाखों की कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। चोरों ने नकदी घर में रखी दो गुल्लकों और अधिवक्ता की केस फाइल से निकाली। इसके बाद अधिवक्ता ने नए कपड़े पहने और फिर घर से चले गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मोहम्मद नईम ने बताया कि वह गाजियाबाद कोर्ट में अधिवक्ता हैं। सोमवार को वह अपनी मां से मिलने कैला भट्टा स्थित मकान गए थे। शाम करीब साढ़े आठ बजे पत्नी के साथ घर लौटे। उनकी पत्नी ने मुख्य गेट का ताला खोला तब अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने सोने की तीन चेन, दो झुमके, दो बाली, चार चूड़ी, तीन अंगूठी, दो हार, चांदी की तीन अंगूठी, चार पाजेब और एक मोबाइल चुरा लिया। इसके अलावा घर में रखी दो गुल्लक में से 45 हजार रुपये और कार्यालय फाइल में रखे करीब 25 हजार रुपये की नकदी पर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया। चोर यहीं नहीं रुके। दोनों ने पहले तो अधिवक्ता के नए कपड़े निकालकर खुद पहने। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

CHORI: खोड़ा में मकान का ताला तोड़कर चोरी, कार में तोड़फोड़ कर सामान निकाला

Advertisment

Case 2: घर में घुसकर महिला पर किया हमला

टीलामोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन निवासी मुकीम के घर में लाठी-डंडे व हथियार लेकर करीब 10-15 लोग घुसे और उनकी मां मुनिसा से मारपीट की। मां को बचाते समय एक क्षेत्र के ही रहने वाले आकिल ने चाकू से हमला कर दिया। बचाव में उंगली कट गई। पुलिस ने घायल की तहरीर पर आकिल, अली शेर, गुड्डू, बब्बू, गुलबहार, मोहसिन और करीब 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में मुकीम ने बताया कि 20 अप्रैल की रात करीब 10 बजे जब वह घर पहुंचे तब आरोपी उनके घर में लाठी-डंडे, रॉड व अन्य हथियार लेकर मौजूद थे और उनकी मां से मारपीट कर रहे थे। मां को बचाने के लिए जब वह दौड़े तब आकिल ने चाकू से हमला कर दिया। खुद का बचाव करते समय उनकी एक उंगली कट गई। इसके बाद आरोपियों ने उनकी पत्नी को भी लात-घूंसो से पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथ्यों को जुटाकर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ghaziabad police ghaziabad latest news ghaziabad news
Advertisment
Advertisment