/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/h1RtZ49W4KSjZIEbvSRC.jpg)
शालीमार गार्डन क्षेत्र में दो वारदातें सामने आई हैं। एक नामी स्कूल की छात्रा के अश्लील फोटो तैयार करके वायरल करने का मामला जहां सामने आया है, वहीं एक जिम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला से ट्रेनर ने छेड़छाड़ की है। दोनों मामलों में केस रजिस्टर्ड कर लिए गए हैं। जिम ट्रेनर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
पहली घटना-छात्रा के अश्लील फोटो किए वायरल
पुलिस बोली-साइबर सेल पड़ताल कर रहा
दूसरी वारदात-जिम में छेड़छाड़
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में ही एक जिम में महिला साॅफ्टवेयर इंजीनियर महिला से छेड़छाड़ की गई है। आरोप जिम के ट्रेनर पर है। नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाली युवती ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला18 मार्च यानि मंगलवार का है। महिला जिम में थीं। उनका पहला ही दिन था। वहां मौजूद ट्रेनर विशाल ने कहा कि आपको रजिस्टर में एंट्री करानी होगी। एंट्री के बहाने वह जिम में ही बने दफ्तर में ले गया। उसने दरवाजा बंद कर लिया और छेड़खानी की। एफआईआर में आरोप है कि वह किसी तरह दरवाजा खोलकर वहां से निकलीं।
पुलिस बोली-आरोपी को भेजा जेल
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि वह दो-तीन दिन पहले ही नौकरी पर लगा था। वह मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। काफी समय से क्षेत्र में ही शिव चौक इलाके में रह रहा है। बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।