Advertisment

Trans Hindon Crime: छात्रा के फोटो से, महिला इंजीनियर से जिम में छेड़छाड़, एक गिरफ्तार

ट्रांस हिंडन में छेड़छाड़ के दो मामले सामने आए हैं। जहां एक छात्रा के अश्लील फोटो वायरल करने की घटना हुई है वहीं एक महिला इंजीनियर से जिम में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों मामलों को दर्ज कर आरोपी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Rahul Sharma
fghm

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

शालीमार गार्डन क्षेत्र में दो वारदातें सामने आई हैं। एक नामी स्कूल की छात्रा के अश्लील फोटो तैयार करके वायरल करने का मामला जहां सामने आया है, वहीं एक जिम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला से ट्रेनर ने छेड़छाड़ की है। दोनों मामलों में केस रजिस्टर्ड कर लिए गए हैं। जिम ट्रेनर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

पहली घटना-छात्रा के अश्लील फोटो किए वायरल

साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की इसी इलाके के नामचीन निजी स्कूल में दसवीं की छात्रा है। उसका फोटो एडिट कर किसी ने इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। आरोपी ने छात्रा के एडिट कर बनाए गए अश्लील फोटो उसके दोस्तों को भेज दिए। बदनामी के कारण छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 10 फरवरी को किसी ने उसका फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से अश्लील फोटो में तब्दील किया और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। 14 फरवरी को भी एक अश्लील फोटो एडिट कर छात्रा के दोस्तों को भेजा गया। आरोप है कि छात्रा के यह फोटो बिना अनुमति के खींचे गए हैं। बदनामी के कारण छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है।

पुलिस बोली-साइबर सेल पड़ताल कर रहा

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल को भेज दी गई है। साइबर विशेषज्ञों की मदद से वायरल फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

दूसरी वारदात-जिम में छेड़छाड़

शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में ही एक जिम में महिला साॅफ्टवेयर इंजीनियर महिला से छेड़छाड़ की गई है। आरोप जिम के ट्रेनर पर है। नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाली युवती ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला18 मार्च यानि मंगलवार का है। महिला जिम में थीं। उनका पहला ही दिन था। वहां मौजूद ट्रेनर विशाल ने कहा कि आपको रजिस्टर में एंट्री करानी होगी। एंट्री के बहाने वह जिम में ही बने दफ्तर में ले गया। उसने दरवाजा बंद कर लिया और छेड़खानी की। एफआईआर में आरोप है कि वह किसी तरह दरवाजा खोलकर वहां से निकलीं। 

Advertisment

पुलिस बोली-आरोपी को भेजा जेल

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि वह दो-तीन दिन पहले ही नौकरी पर लगा था। वह मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। काफी समय से क्षेत्र में ही शिव चौक इलाके में रह रहा है। बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Advertisment
Advertisment