/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/O9jRoRGdGKvKkFW2ufre.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया में वाहन चोरों के हौंसले बुलंद हैं। सभी थाना क्षेत्रों में कार और टू व्हीलर की घटनाएं हर रोज हो रही हैं। एक तरह से चोर बेलगाम हैं और एरिया में वारदात बेहिसाब हो रही हैं।
Case 1: शालीमार गार्डन से ऑल्टो कार चोरी
थाना शालीमार गार्डन में दी तहरीर में विकाश कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी म. नं.S-3/634 गोयल अपार्टमेंट नजदीक गुलमोहर पार्क शालीमार गार्डन Ext.1 ने कहा कि दो अप्रैल को ऑल्टो कार न. UP16CZ3993 रंग सिल्की सिल्वर अपने अपार्टमेंट के सामने खड़ी की थी, अगले दिन देखा तो कार वहां नहीं थी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Case 2: पंप की दो मोटर चोरी का स्कूटी चालक पर आरोप
थाना इन्दिरापुरम में दी तहरीर में नरेश कुमार पुत्र सहाब सिंह निवासी मकान न.-779 (SF) ने कहा कि 3 अप्रैल को मेरे फ्लैट के नीचे लगाई पानी की मोटर टुल्लू पम्प को स्कूटी चालक ने चोरी कर लिया है। मेरे पड़ोसी विनोद कुमार पुत्र भीमाधर मकान न. 986 का टुल्लू पंप भी उसी एक्टिवा चालक ने चोरी किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 3: इंदिरापुरम न्याय खंड 3 से बाइक चोरी
तरून शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी B-121 न्याय खंड 3 ने इंदिरापुरम थाने में दी तहरीर में बताया कि 3 अप्रैल को मेरी बाइक no.UP13CB7996 अपने घर के नीचे खड़ी की थी जब सुबह करीब समय 4 बजे देखा तो गायब थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Case 4: लिंक रोड़ से ई रिक्शा चोरी
जावेद पुत्र मो. हारुन अली निवासी गाजीपुर दिल्ली ने थाना लिंक रोड में दी तहरीर में कहा कि मेरा ई रिक्शा नं. DL7E7849 कई दिन पहले चोरी हो गया था। कई जगह तलाश किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 5: कौशांबी से स्कूटी हुई चोरी
थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में अंकित पांडे निवासी वैशाली सेक्टर 2 प्लाट नं 66 ने कहा कि 2 अप्रैल को सुबह 10: 30 बजे मैने अपनी स्कूटी UP 57AN1078 अपने घर के पार्किंग मेमें खड़ी की थी लेकिन जब देखा तो वह गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 6: कार से बैटरी निकाल ले गए चोर
थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में अरुण कुमार शर्मा पुत्र सत्य प्रकाश शर्मा निवासी G-1, 3/39, सेक्टर 5 राजेंद्र नगर साहिबाबाद ने कहा कि उसकी कार UP14CD 4722 घर के बाहर खड़ी थी। देखा तो चोर उसकी बैटरी चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 7: टीला मोड़ से बाइक चोरी हुई
थाना टीला मोड़ में दी तहरीर में मोहम्मद सुहेब पुत्र अब्दुल हकीम, निवासी 497, गली नंबर 11, मंडोली एक्सटेंशन, नार्थ ईस्ट दिल्ली ने कहा कि उसकी बाइक DL1SAB3535, 28 मार्च की शाम 08:20 को डी मार्ट, ऑक्सी होम्ज़ के पास, टीला मोड़, भोपुरा रोड, की पार्किंग में खड़ी की थी। शॉपिंग करके 09:30 निकला तो मैंने देखा कि मेरी बाइक वहां से गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।