/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/O9jRoRGdGKvKkFW2ufre.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया में वाहन चोरों के हौंसले बुलंद हैं। इंदिरापुरम में चोर ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। टूव्हीलर चोरी की हर रोज वारदात हाे रही हैं। आज भी कई मामले अकेले इंदिरापुरम थाने में दर्ज हुए हैं।
थाना इंदिरापुरम में दर्ज कराई रिपोर्ट में विनोद कुमार पुत्र चाहत राम निवासी मकान नं0- C-278 राधा विहार सबोली मंडोली नार्थ ईस्ट दिल्ली 11 का निवासी हूं । मैने अपने नाम पर रजिस्टर्ड स्कूटी अपने रिशतेदार अभिषेक नागर को इस्तेमाल करने के लिए कई साल से दे रखी थी। 23 मार्च 2025 सुबह लगभग 5.40 से 6.00 बजे के बीच मेरी स्कूटी अभिषेक नागर निवासी सै-5 मकान 624 मोहन मिकिंस सोसाइटी वसुंधरा के मकान से चोरी हो गई।
Case 2: वसुंधरा से बाइक चोरी
संदीप पुत्र श्रीपाल निवासी राजीव कालोनी मोहन नगर गाजियाबाद ने थाना इन्दरापुरम में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि मेरा छोटा भाई वसुंधरा से0- 4 बी अजनारा प्लाजा में काम करता है जो कि हीरो कम्पनी की मोटर साईकिल स्पलेन्डर से रोज डयूटी करने अपने घर से आता था बाईक रोज की तरह गेट के बाहर खड़ी कर अन्दर चला जाता था। 20 मार्च को सुबह 8 बजे गेट पर खड़ी कर शाम को डयूटी खत्म कर के बाहर आया तो बाईक नहीं थी। मैने डायल 112 तुरन्त काल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 3: साहिबाबाद से रॉयल इनफील्ड चोरी
राजीव गुप्ता निवासी 10/32 A, सेक्टर 3 राजेन्द्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद ने थाना साहिबाबाद में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 23 मार्च को समय दो बजे दोपहर मैं अपने घर से मोटर साइकिल हटर रॉयल एनफील्ड DL 3SFV4805 से डाक्टर हरीश शर्मा, श्याम पार्क एक्सटशन जिन्दल रोड पर आया था। अपनी मोटरसाईकिल को सड़क के किनारे दुकान के सामने खड़ी करके डाक्टर के पास गया था। वापस आकर बाइक गायब मिली।
Case 4: सोते व्यक्ति का मोबाइल चोरी
थाना साहिबाबाद में दर्ज कराई रिपोर्ट में मुहम्मद ने कहा कि 18 मार्च को सुबह 8 बजे अपने मकान स्थित एच 455 गली न० 6 शहीद नगर में सोया हुआ था। अचानक आंख खुली तो टेबल पर रखा मोबाईल गायब था। मोबाइल को ट्रेस कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।