Advertisment

Trans Hindon: लिंक रोड़ और टीला मोड़ में कई लोगों में झगड़ा, लाठी डंडे और रॉड चलीं कई घायल

गाजियाबाद के थाना लिंक रोड़ क्षेत्र में ठेली वालों के बीच संघर्ष हुआ और कई लोग घायल हो गए। उधर टीला मोड़ क्षेत्र में बाल कटाने गए युवक पर रॉड से हमला हुआ और वह घायल हो गया। दोनों थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

author-image
Neeraj Gupta
केि
Listen to this article
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के थाना लिंक रोड़ क्षेत्र में ठेली वालों के बीच संघर्ष हुआ और कई लोग घायल हो गए। उधर टीला मोड़ क्षेत्र में बाल कटाने गए युवक पर रॉड से हमला हुआ और वह घायल हो गया। दोनों थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Crime News :गोमतीनगर में गाली-गलौज, मारपीट और छेड़खानी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

थाना लिंकरोड गाजियाबाद में दी तहरीर में गोविंद पुत्र उदय पाल निवासी महाराजपुर थाना लिंक रोड ने कहा कि में अम्बेडकर चौक महाराजपुर पर फल की रेडी लगाता हूं। रविवार को शाम 5 बजे मेरे बराबर में ममोज लगाने वाला ताहिर पुत्र अमरुदिन ठेली हटाने को बोला गया लेकिन मैने मना कर दिया और इस बात पर मारपीट शुरू कर दी। मेरे साथ वाले आशीष, सुनील और पवन बचाने आये तो उसके सात वाले ताहिर, रूसतम इरसाद, इमरान ने मिलकर उनके साथ बेल्ट, डंडे, ताला चाबी से मारपीट करने लगे। जिस कारण आशिष सुनिल, पवन, गोविंद को चोटें आई हैं। मौके पर बाबू त्यागी और उनका लडका रिहाजू ने हमें मारने से रोका। घायलों का इलाज कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

शाहजहांपुर न्यूजः शादी में डांस कर रहे दूल्हा के दोस्तों ने महिलाओं से की अश्लीलता, हंगामा-मारपीट

Case 2: टीला मोड़ में युवक पर 3 युवाओं ने रॉड से हमला कर घायल किया

Advertisment

थाना टीला मोड गाजियाबाद पुलिस को दी तहरीर में वंश पुत्र विनोद निवासी कृष्णा विहार कुटी ने कहा कि में 27 अप्रैल को बाल कटवाने जा रहा था। तभी 3 लड़के आए और हाथों में ली रॉड से हमला कर दिया। जिससे मेरे सर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने हमलावर जतिन, महेश, शिवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ghaziabad Crime News ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad news today
Advertisment
Advertisment