Advertisment

Trans Hindon Holi: होली पर कड़े इंतजाम, 12 स्थानों पर तैनात अग्निशमन दस्ते

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया में पुलिस ने होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। रंग वाले दिन प्रमुख चौराहों और तिराहों के साथ मस्जिदों के आसापास भी पुलिस बल तैनात रहेगा।

author-image
Neeraj Gupta
Flag march
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीएचए वाईबीएन संवाददाता 

ट्रांस हिंडन एरिया में पुलिस ने होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। रंग वाले दिन प्रमुख चौराहों और तिराहों के साथ मस्जिदों के आसापास भी पुलिस बल तैनात रहेगा। होलिका पूजन औऱ दहन के दौरान सभी जगह पुलिस बल तैनात रहा। कई स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए गुरुवार को पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाला। होलिका पूजन औऱ दहन के दौरान सभी जगह पुलिस बल तैनात रहा।

टीएचए में पुलिस ने कई अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया है। इनमें खोड़ा, महाराजपुर गांव, शहीद नगर, पसौंडा, शालीमार गार्डन मिल हैं। इन क्षेत्रों में रंग वाले दिन थाना प्रभारी और एसीपी लगातार गश्त पर रहेंगे। मिली जुली आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी होगी। 50 से अधिक क्यूआरटी, पीएसी बल भी लगाया गया है। सीमाओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर क्षेत्र में होलिका पूजन और दहन के दौरान सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि गुरुवार को जिले भर में होलिका दहन हुआ। इस दौरान आग लगने की घटना न हो और समय से गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच सकें। 

डीसीपी की मौजूदगी में निकला फ्लैग मार्च

होलिका पूजन औऱ दहन के दौरान सभी जगह पुलिस बल तैनात रहा।रुवार को दोपहर करीब दो बजे डीसीपी टीएचए निमिष पाटील के मोहन नगर स्थित कार्यालय से फ्लैट मार्च शुरू हुआ। इसमें टीएचए के तीनों एसीपी, सभी थाना प्रभारी और चीता मोबाइल शामिल रहीं। फ्लैग मार्च मोहन नगर से शुरु होकर हूटर बजाते हुए इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में पहुंचा। इसके बाद वसुंधरा, प्रहलाद गढ़ी होते हुए, लिंक रोड से यूपी गेट होकर खोड़ा गए। खोड़ा से वापस यूपी गेट, भोवापुर गांव, डाबर तिराहा होते हुए महाराजपुर बॉर्डर पहुंचे। यहां से लिंक रोड थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव कड़कड़ मॉडल, झंडापुर होते हुए साहिबाबाद कोतवाली के शहीद नगर होते हुए शालीमार गार्डन क्षेत्र में पहुंचे। यहां से भौपुरा तिराहे से टीला मोड़ क्षेत्र होकर फिर पसौंडा पहुंचा। पसौंडा से दिल्ली वजीराबाद रोड होते हुए करहैड़ा से जीटी रोड से अर्थला होकर मोहन नगर स्थित डीसीपी कार्यालय पहुंचा।

12 स्थानों पर अग्निशमन गाड़ियां मुस्तैद 

इसलिए 12 स्थान चिह्नित कर ड्यूटी लगाई गई है। इनमें अटल चौक वसुंधरा, काला पत्थर रोड आदित्य मॉल इंदिरापुरम, थाना खोड़ा, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक, दिल्ली गेट, थाना कवि नगर, राजनगर एक्सटेंशन, राज चौपला मोदीनगर, थाना मुरादनगर, थाना टीला मोड़, थाना ट्रोनिका सिटी, रूप नगर इंडस्ट्रियल एरिया लोनी में अग्निशमन की गाड़ियां खड़ी रहेंगे। यह गाड़ियां गुरुवार शाम छह बजे से देर रात तक, फिर शुक्रवार सुबह से शाम 6 बजे तक तैनात रहेंगी।

Advertisment
Advertisment