Advertisment

Trans Hindon News: सूर्यनगर में बच्चों से त्रस्त पिता ने किया यूनीपोल पर लटककर आत्महत्या का प्रयास

लिंकरोड थानाक्षेत्र के सूर्यनगर स्थित एक मकान की छत पर बने यूनिपोल पर चढ़कर 58 वर्षीय दिल्ली निवासी फईमुद्दीन ने यूनिपोल पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वो अपने बच्चों से खर्च आदि नहीं देने से त्रस्त था।

author-image
Neeraj Gupta
आत्महत्या
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। लिंकरोड थानाक्षेत्र के सूर्यनगर स्थित एक मकान की छत पर बने यूनिपोल पर चढ़कर 58 वर्षीय दिल्ली निवासी फईमुद्दीन ने यूनिपोल पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वो अपने बच्चों से खर्च आदि नहीं देने से त्रस्त था।

Advertisment

पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक की आत्महत्या मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने किया गांव का दौरा, निष्पक्ष जांच की मांग

एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि दोपहर करीब 12ः40 बजे पुलिस को लिंकरोड के सूर्यानगर क्षेत्र स्थित यूनिपोल पर चढ़कर एक व्यक्ति के फंदे से लटके होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाकर नीचे उतारा और उसे काउंसलिंग के लिए थाने ले गए। यहां उससे बातचीत में व्यक्ति ने खुद को दिल्ली के नंदनगरी का रहने वाला फईमुद्दीन बताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटे हैं और दोनों की शादी हो चुकी है। बताया कि दोनों बेटे बुढ़ापे की उम्र में न तो उन्हें सम्मान देते हैं और न ही जीवन-यापन के लिए खर्च देते हैं। इससे परेशान होकर शनिवार को उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस इरादे से वह यूनिपोल पर चढ़े और चादर से फंदा लगा लिया। 

परिवार वाले नहीं पहुंचे तो पुलिस ने खुद घर सौंपा: एसीपी श्वेता यादव

Advertisment

एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि जब पुलिस ने फईमुद्दीन के परिजनों से बातचीत कर बुलाने की कोशिश की तब काफी देर तक परिवार वाले पहुंचे ही नहीं। इसके बाद पुलिस खुद उन्हें घर तक ले गई और बेटे-बहू के हवाले किया।

ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case
Advertisment
Advertisment