/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/8B9QPV11vqVnXhj7Gmxm.png)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन एरिया में वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रहीं। बृजबिहार डीएवी पब्लिक स्कूल में चोर नकदी और सामान ले गए और सीसीटीवी में लाइव कैद हो गए। अन्य क्षेत्रों से भी मोबाइल और दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं।
थाना लिंक रोड में दी तहरीर में विरेंद्र कुमार प्रधानाचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल ब्रिज विहार ने कहा कि 21 मार्च की रात विद्यालय के कैमरों की रिकर्डिंग के अनुसार, तीन अज्ञात व्यक्तियों ने करीब 3:00 बजे विद्यालय परिसर में प्रवेश किया। चोरों ने विद्यालय के कमरों, म्यूजिक रूम, कैंटीन, क्रिकेट रेस्टरूम और बुकशप में ताला तोड कर प्रवेश किया। चोरों ने बुकशाप से करीब 20 हजार नगद, कैंटीन से 2 हजार रूपये और पीतल का लैंप आदि समान चोरी कर लिया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दे दिए हैं। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
Case 2: राजेंद्र नगर से महिंद्रा स्कॉर्पियो चोरी
थाना शालीमार गार्डन में दी तहरीर में अफाक पुत्र मकबूल हुसैन निवासी जी-3 4/12 ब्लॉक नंबर 4 सेक्टर 2 राजेन्द्र नगर साहिबाबाद ने कहा कि मेरी Mahindra Scorpio No.UP38Y2138 गाड़ी 23 मार्च को रात 11 बजे अपनी बिल्डिंग 4/12 सेक्टर 2 राजेन्द्र नगर के सामने साईड में खड़ी की थी और अपने फ्लैट में चला गया था। अगले दिन सुबह बिल्डिंग का गार्ड मेरे पास समय करीब 08.15 बजे आया और गाड़ी नहीं होने की कहा। जिसके बाद मैंने 112 नम्बर पर कॉल करके गाड़ी चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Case 3: खोड़ा से मोबाइल और 40 हजार चोरी
राकेश कुमार गुप्ता पुत्र रामदेव गुप्ता ने खोड़ा थाने में दी तहरीर में बताया कि 27 मार्च को उसका मोबाइल घर से चोरी हो गया। साथ में 40 हजार रूपए भी चोर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Case 4: टीला मोड़ क्षेत्र से स्कूटी चोरी
थाना टीलामोड में हनी पुत्र मुन्ना ग्राम राजपुर थाना टीलामोड ने दी तहरीर में कहा कि उसका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। मैने सत्यप्रकाश भाटी पुत्र रामफल निवासी राजपुर थाना टीला मोड गा०बाद से आधी बनी हुई सीएफएल (ट्यूबलाईट) खरीदी थी। जिन्हे पूर्णरुप से तैयार कर मेरे द्वारा बिक्री किया जाना था परन्तु मेरे द्वारा सत्यप्रकाश से खरीदी गई सभी ट्यूबलाईट खराब निकली। खराब निकली ट्यूबलाईट का पैसा सत्यप्रकाश द्वारा बार-2 मुझसे मांगा जा रहा था। इसके सम्बन्ध में मैं अपने पिता के साथ अपनी स्कूटी नं0 UP14GE6940 से सत्यप्रकाश के फरुखनगर स्थित आफिस जगदम्बा प्रोपर्टीज पर गया। मेरा स्कूटी सत्यप्रकाश के आफिस पर ही रह गई थी। बाद में स्कूटी चोरी हो गई। पुलिस ने स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
Case 5: रोडवेज बस से नकदी भरा बैग उड़ाया
थाना लिंक रोड में दी तहरीर में फरहान पुत्र असलम शीतल खां रोड गली न0 5/7 मकान न. 338 फिरोजाबाद ने कहा कि 31 मार्च को रात 8 बजे में फिरोजाबाद जाने के लिए कौशांबी बस अड्डे से साहिबाबाद डिपो की बस नं. UP 78 KT 4611 में सवार हो गया और मुझे नींद आ गई। आंख खुलने पर मेरा बैग गायब था। उसमें रखे कपड़े और 3 हजार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
Case 6: ई रिक्शा की टक्कर से डिलीवरी बॉय घायल
थाना लिंक रोड में दी तहरीर में मंजूर पुत्र समसुल निवासी B -M 51 अम्बेडकर झिलमिल कैंप इन्डसट्रियल ऐरिया दिल्ली ने कहा कि उसका भाई इन्सान जेप्टो मे डिलीवरी में काम करता है। 1 अप्रैल को जब मेरा भाई डिलीवरी के लिए अपनी डिलीवरी वाईक नम्बर UP 16 EU 3588 से ग्राम महाराजपुर थाना लिंक रोड गाजियाबाद में ईदगाह के सामने ई रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। जिससे मेरे भाई इन्सान के घुटने में गम्भीर चोट आई उसे पारस हॉस्पिटल वैशाली 4 सेक्टर में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Case 7: मोहन नगर मंदिर दर्शन को आए श्रद्धालु की जुपिटर चोरी
थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में उज्जवल त्यागी पुत्र नरेश त्यागी, निवासी मकान नंबर 67, कैलाशपुरम-2, गोविन्दपुरम ने कहा कि 1 अप्रैल को दोपहर 12:50 बजे अपने घर से अपनी उक्त स्कूटी से माता मन्दिर मोहन नगर माता दर्शन के लिए आया था। मैने यहां आकर अपनी स्कूटी जुपिटर को गेट के बाहर लॉक लगाकर खड़ी की और दर्शन करने चला गया। और जब मैं समय करीब 2:00 बजे अपनी स्कूटी लेने के लिए बाहर आया तो देखा कि वहां से स्कूटी गायब मिली। जिसको मैंने काफी इथर-उधर तलाश किया पर कहीं पर कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 8: हेबिटेट सेंटर से डॉक्टर की बाइक चोरी
थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में डा. पवन कुमार निवासी ज्ञान खण्ड-1, इन्दिरापुरम ने कहा कि 1 अप्रैल को लगभग 8.00 बजे शाम को इंदिरापुरम हैबीटेट सेन्टर गेट न.4 पर जब मैं कुछ खरीददारी करके लौटा तो मैन देखा मेरी स्प्लेंडर बाइक जहां पर मैंने खड़ी की थी नहीं मिली। लगभग आधा घंटा तक मैने बाइक ढूंढने की बहुत कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।