/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/untitled-design_20250911_195653_0000-2025-09-11-19-58-16.jpg)
क्लिप आर्ट फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
नगर जोन कप्तान धवल जायसवाल ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में तैनात 27 से अधिक सब इंस्पेक्टरों (दरोगाओं) के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। इस फेरबदल में कुछ दरोगाओं को चौकियों की जिम्मेदारी दी गई है तो कुछ को थाना स्तर पर नई तैनाती मिली है।
बंपर तबादले
दरअसल, पुलिस विभाग में इस प्रकार के बदलाव को सामान्य प्रक्रिया माना जाता है, लेकिन इस बार नगर जोन कप्तान ने विशेष रूप से पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने की हिदायत भी दी है।बदलाव की सूची पर नजर डालें तो सब इंस्पेक्टर अंकित राठौर को विजयनगर से चौकी प्रभारी नवयुग मार्केट बनाया गया है, वहीं संदीप कुमार को चौकी प्रभारी नवयुग मार्केट से स्थानांतरित कर थाना कोतवाली भेजा गया है। इसी तरह मनीष वर्मा को थाना विजयनगर से चौकी प्रभारी डासना गेट बनाया गया। मुकेश कुमार को डासना गेट से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया।
दर्जनों दरोगा इधर से उधर
सब इंस्पेक्टर अशपाल को चौकी प्रभारी सिविल लाइन से सेक्टर तीन राजनगर का प्रभार मिला है, जबकि तिरेंद्र कुमार को कविनगर थाने से हटाकर सिविल लाइन चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। इसी प्रकार प्रशांत रावत को पुलिस लाइन से सेक्टर-23 चौकी प्रभारी बनाया गया और ओमप्रकाश बघेल को सेक्टर-23 से हटाकर थाना मधुबन बापूधाम भेजा गया।इसके अलावा सोनू को नगर कोतवाली से जल निगम विजयनगर चौकी का प्रभार मिला, जबकि दिनेश कुमार को जल निगम से थाना कविनगर भेजा गया। देवेश कुमार को नगर जोन कप्तान का पीआरओ हटाकर पुराना बस अड्डा चौकी प्रभारी बनाया गया। उनकी जगह मोहित कुमार को साइबर सेल से बुलाकर नगर जोन का पीआरओ नियुक्त किया गया।
सिटीजन तबादला एक्सप्रेस
ऋषभ तिवारी को कविनगर से मेरठ तिराहा चौकी का प्रभार दिया गया। भूपेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार, भुदेव सिंह, राजीव कुमार, दाराचंद, वीरपाल सिंह, नफीसुद्दीन, अरुण कुमार, राजकुमार भास्कर, महेश चंद, नरेंद्र सिंह, नरेश कुमार राजोरा, प्रमोद शर्मा और मुकेश चंद समेत दर्जनों अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव हुआ है।कप्तान धवल जायसवाल ने सभी अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि पारदर्शिता, ईमानदारी और वादियों के साथ बेहतर संवाद प्राथमिकता होगी। विवेचना में गुणवत्ता और पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता का भरोसा पुलिस पर सबसे महत्वपूर्ण है और इसके लिए जिम्मेदार तरीके से काम करना आवश्यक
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)