/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/SEw4E6tuhW0UiDp7K79c.jpg)
सरकारी डॉक्टर
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
स्वास्थ्य विभाग में कई वर्षों से एक ही स्थान पर जमे चिकित्सकों का इस बार तबादला हो सकता है शासन ने जिले में तैनात लेवल एक से लेवल 3 के चिकित्सकों का पूरा ब्यौरा तलब किया है इस कवायत को आगामी तबादला नीति के तहत देखा जा रहा है इसमें लंबे समय से एक स्थान पर कार्यरत डॉक्टरों का स्थानांतरण किया जाएगा।
निदेशक के पत्र से हड़कंप
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक स्वास्थ्य केदो के प्रभारी चिकित्सकों और टीबी अस्पतालों के प्रभारी को पत्र लिखा है पत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के चिकित्सकों की जानकारी कर प्रारूपण में दी जाए जिसमें तबादले की प्रक्रिया को सरल किया जा सके। मांगी गई जानकारी में दांपत्य नीति के तहत कार्यरत चिकित्सकों दिव्यंका श्रेणी के चिकित्सा चिकित्सकों पिछले 3 वर्षों से एक स्थान पर तैनात डॉक्टर सेवा निवृत्ति तिथि के निकट पहुंच रहे चिकित्सकों और बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित चिकित्सकों की सूची शामिल है।
वर्षों से जमे हैं मठाधीश
यह भी कहा गया है कि संबंधित जानकारी समय बाद ढंग से उपलब्ध कराई जाए ताकि स्थानांतरण प्रक्रिया में कोई बाधा ना आए शासन ने संकेत दिए हैं कि 30 जून के बाद उच्च शिक्षकों का तबादला किया जाएगा जो वर्षों से एक स्थान पर जमे हुए हैं जिले में अस्पतालों में कई ऐसे डॉक्टर हैं जो 10 साल से अधिक समय से एक स्थान पर कार्य रहते हैं विवाह का मानना है कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं में असमानता आती है और अन्य जिलों को अनुभवी चिकित्सकों का लाभ नहीं मिल पाता स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से यह संकेत मिलता है कि अब अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी और तय नीति के तहत ले होंगे शासन स्तर पर शुरू हुई इस प्रक्रिया आने वाले दिनों में जिले के स्वास्थ्य ढांचे में बड़ा बदलाव ला सकती है...