Advertisment

Ghaziabad: महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में शहीद सुखदेव थापर की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

Ghaziabad: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन स्थित शहीद स्थल पर शहीद सुखदेव थापर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पप्पू पहलवान ने सुखदेव जी के बलिदान और क्रांतिकारी योगदान को स्मरण किया।

author-image
Deepak Sharma
Ghaziabad: महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में शहीद सुखदेव थापर की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में वार्ड 78, शालीमार गार्डन स्थित शहीद स्थल पर शहीद शिरोमणि सुखदेव थापर जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर शहीद स्थल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शहीद सुखदेव थापर के बलिदान को किया गया याद

महामंत्री पप्पू पहलवान ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि शहीद सुखदेव थापर का जन्म पंजाब के लुधियाना में एक पंजाबी खत्री परिवार में हुआ था। उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में ही सुखदेव जी क्रांतिकारी विचारधारा से प्रभावित हो गए थे। जलियांवाला बाग की हृदयविदारक घटना ने उनके मन पर गहरा प्रभाव डाला और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उनकी लड़ाई का आधार बनी।

लाहौर षड्यंत्र केस में निभाई अहम भूमिका

पप्पू पहलवान ने बताया कि सुखदेव थापर संगठन निर्माण, योजनाएं बनाने तथा ब्रिटिश पुलिस को चकमा देने में सिद्धहस्त थे। लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने हेतु बनाई गई योजना में उनका प्रमुख योगदान रहा। इसी कारण उन्हें शहीद भगत सिंह एवं शहीद राजगुरु के साथ फांसी की सजा सुनाई गई।

नई पीढ़ी को उनके योगदान से कराना चाहिए अवगत

उन्होंने जोर देकर कहा कि आज की पीढ़ी को शहीद सुखदेव थापर की क्रांतिकारी भूमिका और संगठनात्मक प्रतिभा के बारे में जानना चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

Advertisment

इस कार्यक्रम में डी एन कॉल, भूषण लाल, प्रतीक माथुर, प्रेम त्यागी, केशव सक्सेना, भूपेंद्र गोस्वामी, निशा चौहान, राज जैन, आशा पवार, प्रियंका सोलंकी, अनीता राणा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment