/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/20250825_183806_0000-2025-08-25-18-39-57.jpg)
युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
नेशनल हाईवे पर ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में शहीद हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन को आज जिला युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शहीद स्थल पर पहुँचे और मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
एकजुट हुए कांग्रेसी
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी ने कहा कि विपिन जैसे कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाते हुए प्राणों की आहुति दी, जो उन्हें सच्चे अर्थों में शहीद बनाती है। उन्होंने सरकार से मांग की कि शहीद विपिन के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और परिवार की सुरक्षा एवं सम्मानजनक जीवन के लिए विशेष सहयोग सुनिश्चित किया जाए।आसिफ सैफी ने कहा कि जब कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहते हुए अपने प्राण गंवाता है तो यह केवल एक परिवार की क्षति नहीं होती, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की क्षति होती है। ऐसे वीरों का बलिदान हमेशा याद रखा जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को चाहिए कि विपिन जैसे पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए सम्मानजनक पेंशन और नौकरी की व्यवस्था की जाए, ताकि उनका परिवार भविष्य में किसी प्रकार की आर्थिक कठिनाई का सामना न करे।
दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस इमरान मलिक ने कहा कि विपिन की शहादत हम सभी के लिए एक संदेश है कि हमें अपने कर्तव्य के प्रति सदैव सजग और समर्पित रहना चाहिए। वहीं जिला उपाध्यक्ष उज्जवल गर्ग ने कहा कि आज समाज को ऐसे ही सच्चे प्रहरी की आवश्यकता है जो विपिन की तरह हर परिस्थिति में अपने कर्तव्य का पालन करें।मोईन, साहिल ठाकुर, समीर, राहुल, राजेश कुमार, संजय सिंह, मनोज, राकेश कुमार, आदिल, रोहन, आरिफ, रहईसुदीन, सोनू, दीपक, नौशाद सैफी, दानिश सैफी और समीर सिद्दीकी सहित कई कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक स्वर में कहा कि विपिन की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
लिया संकल्प
युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे शहीद पुलिसकर्मी के परिवार की हर संभव मदद करेंगे और सरकार से लगातार यह मांग उठाते रहेंगे कि उनके परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी में अवसर दिया जाए।कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर मौन रखा और ईश्वर से प्रार्थना की कि शहीद विपिन की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल दें।
संसाधन आवश्यक
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि सरकार को हाईवे और व्यस्त सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। तेज रफ्तार वाहन कई बार पुलिसकर्मियों के जीवन के लिए खतरा बन जाते हैं। यदि आवश्यक सुरक्षा संसाधन और व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएं तो ऐसे हादसों को रोका जा सकता है। गाजियाबाद युवक कांग्रेस की यह श्रद्धांजलि सभा केवल शहीद विपिन को नमन करने का अवसर नहीं था, बल्कि यह सरकार और समाज के लिए भी एक संदेश था कि हमें अपने उन सच्चे रक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए जो हमारी सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं।