/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/3uVN4yNNw7gsCAM9Fp1U.jpg)
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने चैंकिंग के दौरान दो बदमाशों को धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर कई कंपनी के 8 वाहन भी बरामद किए हैं। पुलिस बदमाशों से सघन पूछताछ कर और घटनाओं का खुलासा करने में लगी है।
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा पुस्ता रोड पर चेकिंग के दौरान वाहन चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभयुक्तों 1.अजय उर्फ रोचक पुत्र बादल निवासी निरंकारी कॉलोनी मुखर्जी नगर दिल्ली और दूसरा चाहुल पुत्र राजू निवासी इंदिरा विकास कॉलोनी मुखर्जी नगर दिल्ली, उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से से चोरी की भिन्न-भिन्न कम्पनी की 06 मोटरसाइकिल व 02 स्कूटी बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
फैक्ट्री एरिया में रेकी कर करते थे वारदात
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो दोस्त हैं व दिल्ली के रहने वाले हैं। हम दिल्ली /एन.सी.आर व गाजियाबाद लोनी क्षेत्र फैक्ट्री एरिया में रैकी करके मौका पाकर वाहन चोरी कर लेते थे तथा उन्हैं एक स्थान पर जमा कर लेते थे । जब कोई ग्राहक मिल जाता है उसे सस्ते दामों में बेच देते हैं। हम चोरी किये गये वाहनों के कुछ हिस्से-पुर्जे अलग करके कबाड में बेच देते हैं।हमें जो पैसा मिलता है उसे आपस में बाँट कर अपना शौक पूरा करते हैं।
बदमाशों का आपराधिक इतिहास
उनके विरुद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर उक्त चोरी/ बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ट्रोनिका सिटी पर 01 अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा दिल्ली में वाहन चोरी के 04 अभियोग,थाना लोनी पर वाहन चोरी का 01 अभियोग,थाना अंकुर विहार पर वाहन चोरी का 01 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।