/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/1001550984-2025-10-15-00-12-09.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो Photograph: (Google)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के एक फार्म हाउस में बधाई मांगने के दौरान किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट तक की नौबत आ गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। झगड़े के बाद एक पक्ष की ओर से नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने 8 किन्नरों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार सिहानी निवासी किन्नर संजू ने जय, फल्टर और तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता संजू ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ क्षेत्र में बधाई मांगने का काम करती है। वह अपने समूह के साथ राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक फार्म हाउस में कार्यक्रम के दौरान बधाई मांगने गई थी। इसी दौरान बम्हेटा के कई लोग जो खुद को स्थानीय किन्नर बताते हैं, वहां पहुंच गए और यह कहकर विवाद शुरू कर दिया कि यह इलाका उनका है और दूसरे गुट को यहां बधाई मांगने की अनुमति नहीं है।
आठ हिरासत में
दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ने पर मामला हाथापाई में बदल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष नंदग्राम थाने पहुंचा और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस में आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
लंबे समय से प्रतिस्पर्धा
इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो के आधार पर जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में लंबे समय से आपसी प्रतिस्पर्धा चल रही है, जो आए दिन विवाद का कारण बनती रहती है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)