Advertisment

Two wheeler Chori: दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता समेत 6 के Two wheeler चोरी, FIR दर्ज

गाजियाबाद जिले का ट्रांस हिंडन एरिया वाहन चोरों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। टू व्हीलर चोरी के 6 मामले ट्रांस हिंडन एरिया के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं। इसमें दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट की बाइक भी शामिल है।

author-image
Neeraj Gupta
Passion+ In India & Passion Plus Bike In Pakistan

Passion+ In India & Passion Plus Bike In Pakistan Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता

गाजियाबाद जिले का ट्रांस हिंडन एरिया वाहन चोरों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। टू व्हीलर चोरी के 6 मामले ट्रांस हिंडन एरिया के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं। इसमें दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट की बाइक भी शामिल है। प्रतिदिन बढ़ती वारदातों से लोगों की नींद उड़ गई है। 

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में दिल्ली हाइकोर्ट के अधिवक्ता जे किरण निवासी 518/ सी रिजेंट शिप्रा सन सिटी ने कहा कि मेरी स्कूटी घर के बाहर से चोरी कर ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 2: हैबिटेट सेंटर के बाहर से स्कूटी चोरी

ईश्वर पुत्र बुने कुमार निवासी विंडसर मार्केट वैभव खंड इंदिरापुरम ने कहा कि 28 मार्च को रात्रि 8.30 से 11:30 बजे के बीच मेरी सुजुकी स्कूटी को हैबिटेट सेंटर इंदिरापुरम से चुराया गया है। मेरे भाई और भाभी स्कूटी पर थे और उन्होंने स्कूटी को हैबिटेट सेंटर के बाहर पार्क किया था। जब वे 11:30 बजे पहुंचे तो उन्हें पता चला कि स्कूटी वहां नहीं थी। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Case 3: Zomato डिलीवरी मेन की बाइक चोरी

थाना इन्दिरापुरम में दी तहरीर में देश दीपक विजय पुत्र शिवराज सिंह म०न० 8 गली नं 1 राजस्थानी वाली गली बौद्ध बिहार ने कहा कि वह जोमटो कम्पनी में अपनी मोटर साईकिल से खाना डिलीवरी का कार्य करता है। 26 मार्च को ID मॉल इन्दिरापुरम दाना चोगा रेस्टोरेन्ट से मोटर साईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं0- UP 82-7588 स्पलेण्डर प्लस खड़ी करके खाना का आर्डर लेने चला गया। जब वापस लौटकर आया तो देखा की मेरी मोटर साईकिल वहां नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Case 4: खोड़ा से पल्सर चोरी

Advertisment

विवेक कुमार पुत्र ब्रिजेश कुमार निवासी 2/37 प्रगति विहार खोडा कालोनी ने थाना खोड़ा में दी तहरीर में कहा कि 16 मार्च को मेरी पल्सर बाइक काले रंग नंबर UP14FD0976 मेरे घर के सामने से सुबह 4-5 बजे के बीच चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Case 5: सूर्य नगर से स्पलेंडर बाइक चोरी

शुभ कांत शाह पुत्र कमलसाह निवासी C-538 ब्रिज विहार, सूर्य नगर ने पुलिस चौकी बृज विहार, सूर्य नगर, में दी तहरीर में कहा कि उसकी सुपर स्प्लेंडर बाइक (DL5SCY2058) 16 फरवरी को हो गई थी लेकिन पुलिस ने मामला अब जाकर दर्ज किया है। 

Case 6: शालीमार गार्डन से एक्टिवा चोरी 

विष्णु कुमार पुत्र दुर्गा दास गुप्ता निवासी सी-356 एस-2 शालीमार गार्डन एक्स-2, साहिबाबाद ने दी तहरीर में कहा कि 21 मार्च को रात 10 बजे मैंने अपनी स्कूटी No.-DL2SN5520 अपने बिल्डिंग सी-356 की पार्किंग शालीमार र्गाडन एक्स-2, साहिबाबाद में खड़ी की थी और अपने फ्लैट एस-2 में चला गया था। जब अगले दिन सुबह 10:00 बजे जब मैं ऑफिस जाने के लिए नीचे पार्किंग में अपनी स्कूटी लेने गया तो देखा कि स्कूटी चुरा ली गई है।

Advertisment
Advertisment