Advertisment

Uddan : अब युवा और महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर, मिलेगा रोजगार

युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका के मार्ग सशक्त बनाने के लिए “हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन” और जिला परियोजना प्रबंधन इकाई , उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत, समझौता हुआ है जिसके अंतर्गत गाजियाबाद की ओर से वीडियो अभिनव गोपाल एवं डीके मिश्रा उपस्थित

author-image
Syed Ali Mehndi
उड़ान

उड़ान

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका के मार्ग सशक्त बनाने के लिए “हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन” और जिला परियोजना प्रबंधन इकाई , उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत, समझौता हुआ है जिसके अंतर्गत गाजियाबाद की ओर से वीडियो अभिनव गोपाल एवं डीके मिश्रा उपस्थित रहे वही हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन की ओर से सीईओ पंकज ठाकुर ने समझौता पर हस्ताक्षर किए।

महत्वपूर्ण साझेदारी

इस साझेदारी के माध्यम से “हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन” और जिला प्रशासन शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर करियर मार्गदर्शन, डिजिटल स्किलिंग और उद्यमिता सहायता जैसी सेवाएं प्रदान करेगी ताकि छात्र बदलते हुए नौकरी बाज़ार के लिए तैयार हो सकें।

 देंगे प्रशिक्षण

गाज़ियाबाद के शहरी झुग्गी क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा जिससे वे जीवन और कार्य से जुड़ी जरूरी क्षमताएं विकसित कर सकें। उद्योग साझेदारों के साथ समन्वय स्थापित कर यह पहल प्रशिक्षण और अवसरों के बीच की दूरी को पाटेगी, जिससे गरिमामय और सतत रोजगार या स्व-रोजगार सुनिश्चित हो सके।

सीडीओ बोले 

इस अवसर पर बोलते हुए अभिनव गोपाल ने कहा,“यह साझेदारी एक प्रणालीगत दृष्टिकोण को अपनाकर वंचित युवाओं और महिलाओं के लिए अवसरों के द्वार खोलने में सहायक होगी। स्थानीय संस्थानों और ढांचे का लाभ उठाकर हम प्रभावशाली कार्यवाही बड़े स्तर पर करेंगे।”

पंकज सिंह ठाकुर ने कहा 

Advertisment

“हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन” के CEO पंकज सिंह ठाकुर ने कहा,“यह साझेदारी वंचित समुदायों के लिए व्यावहारिक और मापनीय आजीविका मार्ग बनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है। हम गाज़ियाबाद जिले में एक Livelihood Centre की स्थापना की घोषणा भी करते हैं, जहां कौशल प्रशिक्षण, उद्यमिता सहयोग और उद्योग से जुड़ाव की सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही हम एक समग्र ‘इकोसिस्टम मैपिंग’ भी करेंगे जिससे स्थानीय अवसरों के अनुसार हमारी पहल संरेखित हो सके और दीर्घकालिक, सतत प्रभाव उत्पन्न हो।”

हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन 

यह एक गैर-लाभकारी संस्था है जो कौशल विकास, उद्यमिता और आजीविका कार्यक्रमों के माध्यम से व्यक्तियों और समुदायों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। भारत के कई राज्यों में कार्यरत इस संस्था ने अब तक 5 लाख से अधिक परिवारों को प्रभावित किया है, जिसमें 2 लाख से अधिक युवा और महिलाएं शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment