/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/img_20251010_101005-2025-10-10-10-17-51.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
टीवी सीरियल ‘सास भी कभी बहू थी’ में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता मुकेश जे. भारती और उनकी पत्नी, फिल्म निर्माता मंजू मुकेश भारती को गाजियाबाद में शूटिंग करने पर हत्या की धमकी मिली है। यह धमकी फोन कॉल और सोशल मीडिया के जरिए दी गई, जिसमें आरोपी ने खुद को कुख्यात रवि पुजारी गैंग का सदस्य बताया। इस घटना के बाद दंपति ने पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस सक्रिय
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अभिनेता मुकेश जे. भारती और उनकी पत्नी मंजू मुकेश विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाउस की मालिक हैं और उन्होंने ‘मौसम इकरार के दो पल’, ‘प्यार के दो पल’ और ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ जैसी फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की है। दोनों गाजियाबाद सहित आसपास के इलाकों में अपनी आगामी दो फिल्मों की शूटिंग की योजना बना रहे थे।फिल्म निर्माता मंजू मुकेश के अनुसार, शूटिंग की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा की थी, जिसके बाद नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर धमकी दी। आरोपी ने कहा कि यदि उन्होंने गाजियाबाद में शूटिंग की, तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इतना ही नहीं, आरोपी ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी धमकी भरे संदेश भेजे और उनके बेटे का अपहरण करने की धमकी दी।
रंगदारी की धमकी
इस गंभीर मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने दोनों कलाकारों से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, फिल्म शूटिंग से जुड़े कलाकारों और स्टाफ को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस आरोपी की लोकेशन और पहचान का पता लगाने में जुटी है।मुकेश जे. भारती ने बताया कि वह जल्द ही अपनी दो नई फिल्मों ‘पापा की परी’ और ‘रिकवरी’ में नजर आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को लेकर सरकार की नीतियां बेहद सहयोगी हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस और प्रशासन उनके साथ खड़े रहेंगे ताकि प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री को सुरक्षित और प्रोत्साहनपूर्ण वातावरण मिल सके।