/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/8Ftj65swhkXocZVXNtgE.jpg)
अनोखी शादी Photograph: (फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार)
गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता
गाजियाबाद में एक अनोखी शादी देखने को मिली जहां दूल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर दुल्हन लेने पहुंचा। तो वहीं दहेज में 11 हजार पौधे लिए साथ ही मेहमानों को भी पौधे देकर बिदा किया। रहीसपुर में हुई ये अनोखी शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हर कोई दूल्हा दुल्हन की सादगी के विषय में चर्चा कर रहे हैं।
बैलगाड़ी लेकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/REu4i5qXzpQSJ525zV6L.jpg)
सुरविंदर किसान ने कहा, आजकल दुल्हन की विदाई महंगी गाड़ियों में होती है. शादी को सादे रूप से करने का संदेश देते दुल्हन की विदाई बैलगाड़ी में कराई गई। हमारा गांव विवाह स्थल से चंद किलोमीटर है। हमारा प्रयास था कि हम अपने पुराने तौर तरीकों को जीवित रखें और लोगों को समझा सकें कि शादियों में ज्यादा खर्च करना बिल्कुल ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें: Target: 31 मार्च 2027 तक इतने हजार जन औषधि केंद्र खोलेगी सरकार, तय किया लक्ष्य
दिया गया दहेज मुक्त शादी का संदेश
सुरविंदर किसान ने अपनी शादी को सामाजिक महोत्सव के रूप में मनाया। यहां पहुंचने वाले तमाम मेहमान इस अनूठी शादी को देखकर हैरान रह गए, क्योंकि इसमें शादी में मिलने वाले सामान से लेकर दुल्हन की विदाई तक सबकुछ खास रहा। इस आयोजन से सुरविंदर किसान का मकसद समाज को पर्यावरण संरक्षण और दहेज मुक्त शादी का संदेश देना था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/ZbcMXMzND9FDQxbO0F6V.jpg)
विवाह स्थल से भोजन गौशाला भेजा
सुरविंदर चाहते थे कि उनकी शादी पर गौ सेवा भंडारा किया जाए। इसके अलावा दहेज में घर के साजो-सामान या गाड़ी नहीं, बल्कि सुरविंदर ने 11,000 पौधे लिए, जिसे शादी में आए मेहमानों को भी वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि दहेज के रूप में लिए गए पौधों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाने के साथ उनका ख्याल भी रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Hackers Exploit : श्रेया घोषाल का 'X' अकाउंट हैक, फैंस को दी चेतावनी