/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/F5skxLPilRabyYrneMt4.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। भारत माता सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में 10 मई को "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के समर्थन में गाजियाबाद में एक विशाल जन जागरण यात्रा एवं भारत माता महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी देने के लिए आज नवयुग मार्केट स्थित एक बैंक्वेट हॉल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य नियंत्रक श्री मयंक गोयल ने कहा कि "एक राष्ट्र, एक चुनाव" देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं विकास की गति को तेज करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस जन जागरण यात्रा का उद्देश्य गाजियाबाद की जनता की सक्रिय सहभागिता के साथ इस संदेश को महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तक पहुंचाना है।
शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी यात्रा की शुरुआत
इस जन जागरण यात्रा का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री धर्मपाल सिंह करेंगे। यात्रा की शुरुआत ठाकुरद्वारा स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी। इसके पश्चात गुरुकुल के सनातनी छात्रों एवं पुरोहितों द्वारा शंखनाद, ढोल-नगाड़ों व घंटा-घड़ियाल के साथ विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
यात्रा में सांस्कृतिक झांकियों की होगी विशेष प्रस्तुति
यात्रा मार्ग में विविध सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से "अनेकता में एकता" की झलक प्रस्तुत की जाएगी। यात्रा का मार्ग ठाकुरद्वारा से प्रारंभ होकर चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा, सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज, नवयुग मार्केट होते हुए दुर्गा भाभी चौक से बाएँ मुड़ते हुए शहीद स्थल पर समाप्त होगा।
महाआरती एवं जन संदेश से होगा समापन
समापन स्थल पर एक सुसज्जित मंच पर महाआरती का आयोजन होगा, जहां जन संदेश का प्रसारण भी किया जाएगा। यात्रा के दौरान लगभग 25 स्थानों पर स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में उपस्थित गणमान्य
प्रेस वार्ता में समन्वयक सरदार एस.पी. सिंह, नागरिक सुरक्षा चीफ वार्डन ललित जायसवाल, भारत माता सांस्कृतिक संस्थान से सचिन सिंघल, बॉबी त्यागी, सह-समन्वयक अभिनव जैन, मीडिया समन्वयक प्रदीप चौधरी, निगम उपाध्यक्ष पार्षद राजीव शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।