/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/km34bMeagFVKxL8EJWuU.jpg)
गाजियाबाद की लोनी विधानसभा के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गूर्जर बजट सत्र के दौरान।
खबर लिखते वक्त मशहूर शायर की पंक्तियां याद आ रही हैं कि 'बदले-बदले से जनाब नजर आते हैं'। जी हां! गाजियाबाद की लोनी विधानसभा के फायर ब्रांड बीजेपी विधायक जो जिले की कानून व्यवस्था को लेकर आग बरसाते थे, वीरवार को लखनऊ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बदले-बदले नजर आए। हालाकि उन्होंने अपनी विधानसभा से जुड़े मुद्दों को बड़ी ही गर्मजोशी के साथ उठाते हुए लोनी नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा देने सहित कई जमीनी मुद्दों पर मांग की। लेकिन कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि जिस लोनी में अपराधों को लेकर फिल्म बनी वहां अपराध कम होने की वजह से इन्वेस्टर आने लगे हैं।
ये उठाईं विधायक ने सबसे अहम मांग
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/mPV4zGHXK1IxSTbGHhcR.jpg)
लोनी की बड़ी आबादी नगरपालिका क्षेत्र में रहती है लेकिन आज भी जलनिकासी, गली, नाली खड़ंजों की समस्याएं प्रमुख रूप से है। मानक के अनुरूप लोनी नगरपालिका को नगर निगम बनाये जाने हेतु सभी मापदंड पूरे करता है। यथाशीघ्र नगर निगम बनाये जाने की प्रक्रिया पूरी की जाए।
नंदकिशोर की कुछ और मांग
-लोनी को जलनिकासी के लिए विशेष पैकेज दिया जाए
-लोनी में सार्वजनिक परिवहन को मजबूती दी जाए
-आवास विकास और ट्रोनिका सिटी के मद्देनजर मेट्रो विस्तार हो
-बेहटा नहर सड़क निर्माण का जीओ जारी किया जाए
-क्षेत्र में पक्कीरण-सौंदर्यीकरण का काम प्राथमिकता पर हो
-दिल्ली-सहारनपुर मार्ग निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच हो, मार्ग निर्माण मानकों के अनुरूप किया जाए।
-चिरोड़ी की पीएचसी को सीएचसी किया जाय।
-सिरौली गांव में सिंचाई विभाग की भूमि पर डिग्री कॉलेज
-मीरपुर में उपलब्ध भूमि पर मेडिकल कॉलेज
लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/igSq0pvqZ4v9VtngWpz4.jpg)
विधायक नंदकिशोर ने कहा कि अन्य एनसीआर क्षेत्रों के मुकाबले पूर्व में लोनी विकास की दौड़ में काफी पिछड़ गया। जिसका मुख्य कारण लोनी में अपराधियों का बोलबाला होना था। भाजपा सरकार में लोनी विकास की मुख्यधारा में शामिल हुआ है। लेकिन अभी कई महत्वपूर्ण कार्य शेष हैं। जिन्हें किया जाना आवश्यक है। इस संबन्ध में लोनी को विशेष पैकेज दिए जाने की जरूरत है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us