Advertisment

update: डीएम बोले-ऊपर करुंगा बात, शाम तक बताउंगा क्या संभव ?

बीजेपी विधायक नंदकिशोर के नेतृत्व में पैंठ-सापत्हिक बाजार के दुकानदारों को डीएम ने शाम तक उच्चाधिकारियों के फैसले का इंतजार करने को कहा है।

author-image
Rahul Sharma
March
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गूर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों की तादात में डीएम ऑफिस पहुंचे लोगों को डीएम ने कहा है कि मामले पर वो प्रमुख सचिव से बात करके शाम तक बताएंगे कि क्या हो सकता है?

डीएम करेंगे उच्चाधिकारियों से बात

aaaaaa

हालाकि इस पूरे मामले के दौरान अपने कार्यालय में जिलाधिकारी मौजूद नहीं थे। मगर, उनकी गैरमौजूदगी में काम देख रहे उनके विभाग के अन्य अधिकारियों ने विधायक नंदकिशोर से ज्ञापन लिया और डीएम से बातचीत कर बताया कि इस संबंध में वो लखनऊ स्थित उच्चाधिकारियों से बात कर रहे हैं। जैसे ही कोई अपडेट मिलता है, वो अवगत करा देंगे।

शाम छह बजे तक का मांगा है वक्त

nandkishor

विधायक नंदकिशोर की मानें तो प्रकरण में जिलाधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से बातचीत के लिए शाम छह बजे तक का वक्त मांगा है। उसके बाद साफ होगा कि प्रशासनिक अमले द्वारा इस मामले पर क्या फैसला लिया जाता है।

विधायक बोले-दो दिन का दिया वक्त

विधायक नंदकिशोर गूर्जर का कहना है कि उन्होंने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रशासन को दो दिन का वक्त दिया है। यदि दो दिन में कोई फैसला नहीं लिया जाता तो वो खुद सब्जी का ठिया लगाकर सड़क किनारे सब्जी बेचने का काम करेंगे। फिर देखेंगे कि प्रशासन क्या करता है ?

Advertisment

सचिव-कमिशनर पर फिर बरसे नंदकिशोर

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

एक दिन पहले लोनी में इसी मामले को लेकर सब्जी का ठिया लगाने के दौरान भी बीजेपी विधाय़क नंदकिशोर ने सूबे के सचिव और गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर को निशाना बनाया था। आज भी दोनों ही उच्चाधिकारी उनके निशाने पर रहे। नंदकिशोर ने कहा कि इन अफसरों के करप्शन की वजह से गरीब दुकनादारों के सामने रोटी का संकट पैदा हो रहा है।

Advertisment
Advertisment