/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/5ib3mL0MAUR6BtVLcKJn.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने गाजियाबाद का दौरा किया। उनके आगमन पर महापौर श्रीमती सुनीता दयाल और नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंत्री जी के स्वागत में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सांसद, विधायक, महापौर समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शर्मा ने मोहन नगर ज़ोन, सिटी ज़ोन और कवि नगर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने चल रहे विकास कार्यों और सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया।
नगर निगम कार्यों की समीक्षा बैठक
स्वागत कार्यक्रम के उपरांत नगर निगम द्वारा शहर में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्वयं नगर विकास मंत्री ने की और इसमें महापौर, नगर आयुक्त सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने वायु गुणवत्ता सुधार, बायोडायवर्सिटी पार्क, ई-गवर्नेंस, हरित शवदाह गृह आदि प्रोजेक्ट्स पर प्रेजेंटेशन दिया।
सड़कों को धूल-मुक्त बनाने का निर्देश
बैठक के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने नगर निगम अधिकारियों को गाजियाबाद की सड़कों को धूल मुक्त बनाने के लिए और अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि बायोडायवर्सिटी पार्क में औषधीय पौधों और नक्षत्र पौधों का अधिकाधिक उपयोग किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग के वाहनों का उद्घाटन व सफाई मित्रों का सम्मान
नगर विकास मंत्री द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में 29 नए वाहनों का उद्घाटन किया गया। इसमें रोड स्वीपिंग मशीन (3), एंटी स्मोक गन (5), बैकहो लोडर (8), और स्किड लोडर (13) शामिल हैं। इसके अलावा, उत्कृष्ट कार्य कर रहे सफाई मित्रों को मंत्री जी ने सम्मानित भी किया।
समीक्षा में प्रमुख प्रोजेक्टों की जानकारी
बैठक में मल्टीलेवल पार्किंग, उत्तरांचल-पूर्वांचल भवन, विजय नगर जोन कार्यालय, डॉग केयर सेंटर और आईटीएमएस जैसे प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी गई। सीएम ग्रिड की प्रगति को भी विस्तार से दर्शाया गया।
जनहित में सतत प्रयास की प्रेरणा
मंत्री श्री शर्मा ने गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गाजियाबाद एक महत्वपूर्ण शहर है और इसे और बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयास जारी रखने होंगे। अपर नगर आयुक्त श्री अवनींद्र कुमार द्वारा नगर निगम की व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन में विशेष भूमिका निभाई गई।