Advertisment

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी पर सख्ती, गाजियाबाद में लगेंगे स्मार्ट मीटर

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया। गाजियाबाद समेत सभी जिलों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे और राजस्व बढ़ाया जाएगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
UPPCL

गाजियाबाद, वाईबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन (UPPCL) से बड़ी खबर है। अब बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और राजस्व बढ़ाने के लिए कार्पोरेशन गाजियाबाद में स्मार्ट मीटर लगाएगी। कार्पोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल के निर्देश पर सूबे के सभी जिलों मेंं अधिशासी अभियंता अपने- अपने क्षेत्र में आदर्श उदाहरण पेश करने के उद्देश्य से कुछ नए प्रयोग भी करेंगे। इसके लिए बिजली आपूर्ति और उम्दा राजस्व व्यवस्था तैयार कर सक्सेस स्टोरी तैयार की जाएंगी। सोमवार से यह विशेष अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में शुरू होने जा रहा है।

डोर टू डोर बकाया बिल वसूली अभियान चलेगा

मुख्य अभियंता नरेश भारती ने बताया- विशेष अभियान के तहत क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए कई खास काम होंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण काम बिजली चोरी पर शत- प्रतिशत रोक का होगा। मीटरों की स्थापना कर बिजली ऑडिट किया जाएगा। इस अभियान के तहत घरों के बाहर स्मार्ट बिजली मीटर भी स्थापित किए जाएंगे। मुख्य अभियंता ने बताया- 12 से 14 हजार उपभोक्ताओं वाले बिजलीघर चिन्हित कर राजस्व वसूली पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए डोर टू डोर बकाया बिल वसूली अभियान चलाने के साथ ही नए कनेक्शन भी जारी किए जाएंगे और साथ ही जरूरत होने पर लोड बढ़ाने का काम भी किया जाएगा।

विजिलेंस टीम दिन- रात छापेमारी करेगी

बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस टीम दिन- रात छापेमारी करेगी। मुख्य अभियंता ने बताया- यह अभियान पूरे दो माह चलेगा। उन्होंने बताया कि मुुख्यालय से बकायेदारों को पहले रिमाइंडर भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि उपभोक्ता समय रहते बकाया जमा करने के लिए धन की व्यवस्था कर सकें। यदि रिमाइंडर के बाद भी बिल जमा नहीं होगा तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
 ghaziabad news | Ghaziabad news today | uppcl bill बिजली विभाग लेटेस्ट न्यूज़] uppcl शासन आदेश | uppcl news today in hindi 
Advertisment
uppcl news today in hindi uppcl bill बिजली विभाग लेटेस्ट न्यूज़] uppcl शासन आदेश Ghaziabad news today ghaziabad news
Advertisment
Advertisment