/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/DT2PS3ogECAKU9GGrhAX.jpg)
वेलेंटाइन डे के दिन पार्क में साथ बैठे युवक-युवती को धमकाते हिंदू संगठन के कथित कार्यकर्ता।
हर साल की तरह इस साल भी कुछ तथाकथित हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता बनकर कुछ हुडदंगियों ने वेलेंटाइन डे पर पार्कों में बैठे युगलों के साथ वो सब किया जो कानून अपराध है। हाथों में लाठी और गले में गमछा डाले इन लोगों की फोटो वायरल होने पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है।
ये है मामला
कुछ लोग ट्रांस हिंडन जोन के स्वर्ण जयंती पार्क में पहुंचकर वहां बैठे युवा जोड़ों को धमकाने लगे। हाथों में लाठियां और गले में गमछे डाले ये लोग खुद को हिंदूवासी संगठन का कार्यकर्ता और नेता बताकर जोड़ों को धमका रहे थे। बाकायदा अपनी इस करतूत का वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो अफसरों ने प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
कनावनी का विपिन गूर्जर है मुख्यारोपी
वायरल हो रही वीडियो में जो युवक मौजूद हैं उनका लीडर इंदिरापुरम के कनावनी का रहने वाला विपिन गुर्जर है। जो खुद को हिंदू संगठन का पदाधिकारी बताते हुए अपने साथियों के साथ स्वर्ण जयंती पार्क में पहुंचा। सभी के हाथों में लाठी-डंडे और गले में भगवा व लाल गमछे पड़े थे।
दो दिन पुराना है वीडियो
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि वैलेंटाइन सप्ताह में होने वाले हग डे के दिन का ये वीडियो है। इसमें इंदिरापुरम के कनावनी निवासी विपिन गुर्जर खुद को हिंदू संगठन का पदाधिकारी बताते हुए अपने साथियों के साथ स्वर्ण जयंती पार्क में डंडा दिखाते हुए वहां बैठे युवक-युवतियों से पूछताछ शुरू करता है। फिर धमकाते हुए उनका आधार कार्ड व पहचान पत्र मांगने लगता है। यही नहीं वह वीडियो में युवक-युवतियों को बोल रहा है कि यहां से निकल जाओ, समझ नहीं आया तो डंडे से समझाएं।
पुलिस बोली-अराजकता बर्दाश्त नहीं
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि ये वायरल वीडियो करीब दो दिन पहले का है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह की तहरीर पर विपिन गुर्जर समेत चार-पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।