/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/2Scp1W2fwwpsdo3H3L11.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के समाजसेवी स्व. पंडित ब्रजभूषण शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर आज गुरूवार को सेक्टर 14 A वसुंधरा में विशाल भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया।
27 मार्च गुरुवार सुबह 11 :00 बजे शिव मंदिर, सेक्टर 14A , अशोका सोसाइटी, वसुंधरा ग़ाज़ियाबाद में स्व. पंडित ब्रजभूषण शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि का आयोजन किया गया। यंग भारत न्यूज के स्थानीय सम्पादक गाजियाबाद रोहित शर्मा जी ने अपने पिता स्व. पंडित ब्रजभूषण शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर विशाल भंडारा आयोजित किया। पूजा अर्चना में परिवार के लोगों और इष्ट मित्र शामिल हुए।रोहित शर्मा के पिता के निधन के दिन ही उनके पुत्र हर्ष वर्धन को पुत्र रणविजय वर्धन पिछले साल ही पैदा हुए थे। उनका भी आज पहला जन्मदिन है। इन अवसरों पर भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया।
परिवार के ये लोग हुए शामिल
माता श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती हेमलता शर्मा, दादी श्रीमती नीति भूषण, बहन पूनम और रेखा, चाचा धनंजय शर्मा, चाची मुस्कान आनंद शर्मा आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।