/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/0JWixX9ZGIx2pDdBiApr.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
छात्रों के अंदर नवाचार और अनुसंधान जैसे गुणों को विकसित कर उन्हे पेटेंट करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-6, वसुंधरा, गाजियाबाद को दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार समारोह 2024 में विशेष प्रशस्ति पत्र (अटल टिंकरिंग लैब्स) से सम्मानित किया गया।
इस भव्य समारोह में माननीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जी द्वारा एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपर्सन डॉ. (श्रीमती) अमिता चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के चांसलर डॉ. अतुल चौहान को अटल टिंकरिंग लैब की विशेष श्रेणी में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
‘‘विशेष प्रशस्ति पत्र-अटल टिंकरिंग लैब्स’’ विशेष पुरस्कार
इस अवसर पर अपनी अत्यंत प्रसन्नता और आभार व्यक्त करते हुए एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपर्सन डॉ. (श्रीमती) अमिता चौहान ने कहा कि हम माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा ‘‘विशेष प्रशस्ति पत्र-अटल टिंकरिंग लैब्स’’ प्राप्त करके अत्यंत सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल्स को विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है। यह पुरस्कार अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए एमिटी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो एमिटी का मुख्य फोकस क्षेत्र है।
नवाचार की संस्कृति को सक्रिय रूप से बढ़ावा दें
विदित हो कि पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक कार्यालय द्वारा कठोर जांच के बाद यह पुरस्कार एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंधरा, सेक्टर-6 को दिया गया। यह पुरस्कार छात्रों को मार्गदर्शकों और शिक्षकों के नेतृत्व में विचार सत्रों के माध्यम से निरंतर मार्गदर्शन प्रदान करने, साथ ही रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करके स्कूल में नवाचार की संस्कृति को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने, युवा नवप्रवर्तकों के नवीन विचारों का नियमित रूप से अनुसरण करने और विकसित प्रोटोटाइप के लिए बौद्धिक संपदा संरक्षण की सुविधा प्रदान करने के लिए दिया गया। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंधरा सेक्टर-6 की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीला एथले के कहा कि हमारा स्कूल, नीति आयोग, भारत सरकार की सलाह और सहायता के तहत एटीएल स्थापित करने वाले पहले स्कूलों में से एक है। तब से, स्कूल ने अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य और सीबीएसई स्तर पर प्रोजेक्ट आइडिया, शोध पत्र, प्रोटोटाइप, एसटीईएम में पेपर प्रेजेंटेशन के लिए प्रशंसा प्राप्त की है, जिसमें स्कूल के युवा इनोवेटर्स के लिए प्राप्त पेटेंट और कॉपीराइट शामिल हैं।
अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएँ स्थापित हों
भारत में दस लाख बच्चों को नियोटेरिक इनोवेटर्स के रूप में विकसित करने के दृष्टिकोण के साथ, अटल इनोवेशन मिशन पूरे भारत के स्कूलों में अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएँ (एटीएल) स्थापित कर रहा है। इस योजना का उद्देश्य युवा दिमागों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देना है; और डिजाइन मानसिकता, कम्प्यूटेशनल सोच, अनुकूली शिक्षा, भौतिक कंप्यूटिंग आदि जैसे कौशल विकसित करना है।