Advertisment

Very Bad: 35 प्रतिशत की सूद से रकम वसूल अब मकान नाम करने पर अड़े सूदखोर, FIR दर्ज

गाजियाबाद जिले के थाना इंदिरापुरम स्थित वसुंधरा के एक व्यक्ति ने कारोबार बढ़ाने के लिए 35 परसेंट सूद पर ली रकम लौटने के बाद भी पीछा नहीं छूट रहा। सूदखोर अब कारोबारी से मकान नाम करने की धमकी दे रहे हैं।

author-image
Neeraj Gupta
उत्तर प्रदेश पुलिस
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद जिले के थाना इंदिरापुरम स्थित वसुंधरा के एक व्यक्ति ने कारोबार बढ़ाने के लिए 35 परसेंट सूद पर ली रकम लौटने के बाद भी पीछा नहीं छूट रहा। सूदखोर अब कारोबारी से मकान नाम करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

थाना इंदिरापुरम वसुंधरा में की शिकायत में सिमरन जीत पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी 11/781 वसुन्धरा गाजियाबाद ने कहा कि कुछ माह पूर्व प्रिंस मित्तल निवासी बुराड़ी दिल्ली से मुलाकात हुई। प्रिंस ने उसे बताया कि यह फाइनेंस का का करता है। यदि कभी बड़े अमाउंट की जरूरत हो तो बताना। वह सैनेट्री का काम करता है और कारोबार बढ़ाने के लिए उसे रूपयों की जरूरत थी। इसलिए प्रिंस मित्तल से मिलकर समस्या बताई और समस्या का निदान करने को कहा, लेकिन किस्त डेली देने को कहा। उसके सहमत होने पर सितंबर 2024 में 7 लाख रुपए 35 प्रतिशत ब्याज की दर से पैसे दे दिए और उसने समय पर सूद समेत वापस कर दिए। उसे फिर जरूरत हुई तो इस साल जनवरी में 7 लाख रूपये प्रिंस ने मोहित से दिलाये जो उसने वापस कर दिये। फिर जरूरत पड़ने पर प्रिंस मित्तल ने अपने साथी मोहित से 19 फरबरी को 290,000/- रुपये 35 प्रतिशत ब्याज की दर से दिलाये प्राथी ने उक्त सब धनराशि भी ब्याज सहित मोहित को वापस कर दी। 

सूदखोरों का लालच बढ़ा तो मकान हड़पने की साजिश

Advertisment

फिर प्रिंस मित्तल ने अपने साथी राजकुमार निवासी खानपुर दिल्ली से दिलवाए थे। सभी का पैसा ब्याज समेत समय से देने पर सूदखोरों का लालच बढ़ गया और कारोबार के लिए सस्ती दर पर बैंक से दिलाने की बात कहते हुए मकान के पेपर मांग लिए और जल्द 10 लाख लोन करने को कहा। अब आरोपी लोन नहीं कर रहे उल्टे उसके घर हथियार लेकर आते हैं और मकान की रजिस्ट्री उनके नाम नहीं करने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने प्रिंस मित्तल और राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Advertisment
Advertisment