/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/Qp4xO31ZycxmODKX2bOV.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक टीचर का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिससे टीचर सदमे में है। उधर इंदिरापुरम में बदमाशों ने एक महिला को ग्रह दशा खराब बताकर आभूषण लूट लिए। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं।
थाना टीला मोड में दी तहरीर में इंद्रप्रस्थ कालोनी लोनी निवासी ने कहा कि मैं पेशे से एक अध्यापक हूं तथा वर्तमान समय मे वहीं एक पब्लिक स्कूल टीला लोनी में कार्यरत हूं। पूर्व में मेरा एक विद्यार्थी करण कसाना निवासी जावली लोनी ने मेरी आपत्तिजनक एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी है। जिससे मेरा किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है और इस वीडियो के कारण मेरे सम्मान पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है मैंने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन मेरे परिवार ने मुझे आत्महत्या करने से रोक दिया। इस वीडियो के कारण में कहीं आ जा नहीं सकता। लोग बार बार इस वीडियो के बारे में मुझसे पूछते है जिस कारण मे मानसिक रुप से परेशान हो चुका हूं।
Case 2: इंदिरापुरम में महिला को झांसा देकर गहने लूटे
थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में प्रिंस पुत्र दयाराम मंडल निवासी 25 फुटा रोड बुधविहार बहरामपुर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद ने कहां कि 4 अप्रैल को मेरी माता कृष्णा देवी हमारे निर्माणाधीन मकान पुस्ता रोड कनावनी से घर बहरामपुर जा रही थी। तभी पुस्ता रोड पर पीर के पास तीन अज्ञात व्यक्ति मिले। जिन्होंने मेरी मां से कहा तुम तो बहुत भाग्यशाली हो परंतु इस समय आप के ऊपर ग्रह दशा खराब चल रहे हैं। मै भोले का भक्त हूं दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की होगी और अगर तुमने कुछ कहा तो जुबान कट जाएगी एक सफेद कागज का टुकडा हमारे हाथ मे दिया और कहने लगे आपने जो गहने उतार कर 5 मिनट के लिए दे दो और हम तुम्हारे सभी कष्ट दूर कर देंगे। महिला ने ठगों की बातों में आकर मोबाइल, गहने और 2500 रुपए दे दिए। इसके बाद बदमाशों ने एक कागज की पुडिया दी और कहा कि इसे पीर बाबा पर चढा दो और पीछे मुडकर मत देखना। जब कुछ देर बाद मां ने पीछे मुड़कर देखा तो तीनों बदमाश फरार हो गए।