/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/20250818_124822_0000-2025-08-18-12-49-45.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
थाना मधुबन बापूधाम में तैनात सिपाही सोहेल खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। जन्माष्टमी के मौके पर उनका बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया। वीडियो में वह एक मंदिर में खड़े नजर आते हैं और बैकग्राउंड में धार्मिक धुन चल रही होती है, जिसमें आवाज आती है— “अल्लाह ही है और कोई इबादत के लायक नहीं है।” इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस विभाग हरकत में आ गया और माहौल बिगड़ने से पहले ही सख्त कार्रवाई करते हुए सिपाही को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया।
वीडियो ने बढ़ाई चिंता
गाजियाबाद जैसे संवेदनशील जिले में जहां हर वर्ग और हर समुदाय के लोग रहते हैं, वहां किसी भी तरह की धार्मिक टिप्पणी या गतिविधि तुरंत विवाद का रूप ले सकती है। यही वजह रही कि जैसे ही यह वीडियो फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर तेजी से फैलने लगा, पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। प्रशासन को आशंका थी कि इस वीडियो से धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं और स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है।
पुलिस कमिश्नर का फैसला
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सिपाही सोहेल खान को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते यह कदम उठाना जरूरी था। साथ ही पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। यह जांच की जाएगी कि वीडियो किस मकसद से बनाया गया और क्या यह सिपाही की निजी गलती है या फिर किसी और वजह से ऐसा हुआ।
सोशल मीडिया पर बवाल
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि सार्वजनिक स्थल और धार्मिक स्थलों पर इस तरह के वीडियो बनाने से परहेज करना चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह केवल एक निजी हरकत थी, लेकिन चूंकि सिपाही पुलिस विभाग में है, इसलिए उससे ज्यादा जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है। पुलिसकर्मियों को हमेशा तटस्थ रहकर काम करना होता है और किसी भी स्थिति में ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे समाज में विभाजन की भावना बढ़े।
विभागीय नियमों का उल्लंघन
पुलिस विभाग में कार्यरत हर कर्मचारी को आचार संहिता का पालन करना होता है। धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी होती है। ऐसे में मंदिर के अंदर खड़े होकर धार्मिक पृष्ठभूमि में वीडियो बनाना विभागीय नियमों का सीधा उल्लंघन माना गया। अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी पर हो या निजी समय में, पुलिसकर्मी की हर गतिविधि उसकी वर्दी और पेशे से जुड़ी होती है।
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल सोहेल खान को लाइन हाजिर कर दिया गया है, लेकिन आगे की कार्रवाई विभागीय जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। अगर जांच में यह साबित होता है कि यह हरकत जानबूझकर की गई थी और इससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ सकता था, तो सख्त विभागीय दंड भी दिया जा सकता है।