/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/untitled-design_20250810_174248_0000-2025-08-10-17-44-55.jpg)
मेयर के तेवर
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
स्वच्छता को लेकर एक बार फिर सख़्ती देखने को मिली है। शहर की मेयर सुनीता दयाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला को नाले में कूड़ा डालने पर जमकर फटकार लगाती नजर आ रही हैं। मेयर का यह सख़्त रुख एक ओर जहां नगर निगम की स्वच्छता मुहिम को मजबूती देता दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर यह संदेश भी दे रहा है कि शहर को साफ रखना केवल प्रशासन का ही नहीं बल्कि नागरिकों का भी दायित्व है।
घटना कैसे हुई
जानकारी के अनुसार, यह घटना गाजियाबाद के एक मोहल्ले की है, जहां मेयर सुनीता दयाल निरीक्षण के लिए पहुंची थीं। उसी दौरान उन्होंने देखा कि एक महिला खुलेआम नाले में कूड़ा फेंक रही है। यह देखकर मेयर तुरंत वहां पहुंचीं और महिला से सवाल किया कि आखिर क्यों वह कूड़ा सीधे नाले में डाल रही है। महिला के जवाब से असंतुष्ट होकर मेयर ने सख्त लहजे में कहा—"नाले में कूड़ा तुम लोग डालोगे और फिर गाल बजाओगे!
मेयर का साफ संदेश
मेयर सुनीता दयाल पहले भी साफ-सफाई को लेकर कड़े बयान दे चुकी हैं। उनका कहना है कि नगर निगम ने कचरा संग्रह के लिए हर गली-मोहल्ले में गाड़ियों की व्यवस्था कर रखी है, लेकिन लोग लापरवाही से नालों और सड़कों पर कचरा डालते हैं। इससे नालियां जाम हो जाती हैं, जलभराव और बदबू फैलती है और बीमारियों का खतरा बढ़ता है।
अब जुर्माना
मेयर ने चेतावनी दी है कि अब सार्वजनिक स्थानों और नालों में कचरा फेंकने वालों पर स्पॉट फाइन लगाया जाएगा, जो 500 से 5000 रुपये तक हो सकता है। उन्होंने साफ कहा—"शहर हम सबका है, इसे गंदा करने का हक किसी को नहीं।"गाजियाबाद में मेयर का यह सख़्त रुख नागरिकों के लिए चेतावनी है कि अगर आदतें नहीं बदलेंगी तो अब सीधे जुर्माना भरना पड़ेगा। यह वीडियो केवल एक घटना नहीं, बल्कि एक संदेश है कि स्वच्छ गाजियाबाद का सपना तभी पूरा होगा जब नागरिक और प्रशासन मिलकर जिम्मेदारी निभाएंगे।