/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/untitled-design_20250710_092431_0000-2025-07-10-09-26-00.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
जिला एमएमजी अस्पताल परिसर में अब गुटखा खाना और धूम्रपान करना भारी पड़ेगा। अस्पताल प्रशासन ने इस पर सख्ती से रोक लगाते हुए स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। अगर कोई मरीज़ या उनके साथ आए तीमारदार गुटखा खाते या धूम्रपान करते पाए गए, तो उन पर ₹200 का जुर्माना लगाया जाएगा।
प्रतिदिन 3000 मरीज़
सीएमएस डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 3000 से अधिक मरीज़ इलाज के लिए आते हैं। इनमें से कई लोग खुलेआम गुटखा खाते या धूम्रपान करते नज़र आते हैं, जिससे न सिर्फ परिसर गंदा होता है बल्कि अन्य मरीज़ों और स्वास्थ्यकर्मियों की सेहत भी खतरे में पड़ती है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों के सेवन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर एक विशेष अभियान गुरुवार से शुरू किया जाएगा और अस्पताल परिसर में जगह-जगह नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं।
धूम्रपान मुक्त क्षेत्र
डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि यह कदम स्वच्छता और रोग नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अस्पताल को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाए रखने में सहयोग करें। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करें। प्रशासन की इस पहल को मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों से भी समर्थन मिल रहा है। अस्पताल परिसर को स्वच्छ, सुरक्षित और रोगमुक्त बनाए रखने के लिए यह एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)