/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/EWCwmjkY4YMoMdN1o5Lj.jpg)
गाजियाबाद के सिटी जोन में निगम की तरफ से लगवाया गया एक नया नलकूप।
गाजियाबाद के शहरी इलाके में अवैध तरीके से पीने के पानी की सप्लाई करने वाले वाटर प्लांट चल रहे हैं। जो ये बताने को काफी हैं कि पानी की कितनी मारामारी है और निगम पीने का पानी क्षेत्र वासियों को उपलब्ध कराने में नाकाम है। इसके बावजूद निगम दावा कर रहा है कि उसने क्षेत्र में 11 सौ नलकूप चला रखे हैं जबकि करीब 80 टेंकर लगा रखे हैं जिनसे पानी की सप्लाई हो रही है। इसके साथ ही निगम ये भी दावा कर रहा है कि वह टेंकरों की संख्या के साथ 30 एचपी के 34अतिरिक्त नलकूप लगाने की तैयारी में जुटा है।
11 सौ नलकूपों से हो रही जलापूर्ति
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/8OUyRZVtXhpU8gRsghZQ.jpg)
महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 1100 नलकूप पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं जिसमें 300 नलकूप 15 से 30 एचपी के हैं तथा 800 नलकूप 10 एचपी के हैं लगभग 6500 हैंड पंप गाजियाबाद नगर निगम के हैं जिनसे शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा रही है सभी वार्डों में पानी की सप्लाई निरंतर हो कार्यवाही ग्राउंड लेवल पर चेक भी की जा रही है जिसके लिए खराब नलकूपों को ठीक कराया जा रहा है तथा आवश्यकता को देखते हुए नए नलकूप लगाने का कार्य भी किया जा रहा है जिसमें वर्तमान में 10 से 15 नलकूप नये लगाने का कार्य विभाग कर रहा है
यहां हो चुका काम
नेहरू नगर
लाजपत नगर
सेक्टर 9 विजय नगर
कुटी
जे ब्लॉक प्रताप विहार
राजनगर
रजापुर
वसुंधरा
30 एचपी के 34 समर्सिबल और लगेंगे
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/93q6PyLWVksOCvDkZasb.jpg)
महाप्रबंधक जल के मुताबिक इन क्षेत्रों में आवश्यकता को देखते हुए नलकूप लगाए जा चुके हैं। गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत 30 एचपी के 34 सबमर्सिबल करने की कार्यवाही भी तेजी से चल रही है जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया का कार्य पूर्ण कराया जा रहा हैl
मॉनिटरिंग के साथ टेंकर बढ़ेंगे
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/HGIog2YOhQbQ9tDUEENH.jpg)
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जलकल विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। मॉनिटरिंग को प्रबल करने के लिए कहा गया है। साथ ही टैंकरों की संख्या को भी बढ़ाने के लिए कहा गया है। ऐसे मलिन बस्ती क्षेत्र जहां पर लगातार टैंकर जाते हैं, उनको चिन्हित करते हुए अधिक से अधिक टैंकर भिजवाकर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश टीम को दिए गए हैं। जिसके क्रम में कार्यवाही चल रही है।
फिलहाल 70 से 80 टैंकर लगे हुए
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/JnCKPb3lPsjZZFCK3SuH.jpg)
वर्तमान में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा 70 से 80 टैंकरों से पानी की आपूर्ति का कार्य कराया जा रहा है। नगर आयुक्त ने पार्षदों से समन्वय स्थापित करते हुए पानी की आपूर्ति को तेज करने के निर्देश दिए हैंl