Advertisment

weather: आज का मौसम

आज का मौसम कल की तरह ही थोड़ा ठंडा रहेगा। तेज हवाओं ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में डेरा जमा लिया है। जिसके चलते मौसम में नमी रहेगी। ऐसे में बच्चे और बुजुर्गों को ध्यान रखना चाहिए।

author-image
Syed Ali Mehndi
मौसम

मौसम

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता। 

जिले में मौसम की बात करें तो वैज्ञानिकों के अनुसार आज सामान्य तापमान 14.90 रहेगा । जबकि न्यूनतम-12.04 और अधिकतम-22.13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

प्रदूषण...

अब बात प्रदूषण की करें तो हालात खराब हैं। जिले के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में है। एक्यूआई 192 दर्ज किया गया है। पीएम-2.5 192 तो पीएम-10 122 नोट किया गया है।

बारिश ने बदले हालात

गत मंगलवार को बारिश से प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार हुआ था। जिससे एक्यूआई लेबल में भी सुधार रहा था जबकि पीएम 2.5 भी कुछ बेहतर था। लेकिन आज ऐसा नहीं रहने की आशंका है।

डॉक्टर्स की सलाह 

एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में होने पर सांस लेने में समस्या हो सकती है। फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को ज्यादा परेशानी महसूस हो सकती है। लिहाजा अपने-अपने डॉक्टर्स द्वारा बताई गई नसीहतों पर अमल करते हुए स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अगर गर्मी बड़ी तो निश्चित रूप से सांस लेने की समस्या में भी और अधिक परेशानी हो सकती है।

Advertisment

एक बार लगेगा झटका

मौसम के जानकारों की मानें तो जिस तरह से मौसम पल-पल करवट बदल रहा है उम्मीद है कि आने वाले दिनों में होली के आने से पहले एक बार फिर हालात गर्म कपड़ों वाले बनेंगे। मगर, फिलहाल की बात करें, तो अभी सिर्फ-सुबह शाम तापमान में गिरावट है। जबकि दिनभर खिलखलाती धूप है। लेकिन पहाड़ों की ठंडी हवाएं अभी भी सर्द मौसम का यदा-कदा एहसास करा रही हैं।

Advertisment
Advertisment