/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/hlAqVPW965zkOVMOoYs7.jpg)
Weather Report ghaziabad
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद में आज का मौसम गर्म और उमस भरा रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिनभर बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश की संभावना लगभग 40% बताई जा रही है, जिससे कुछ हद तक गर्मी से राहत मिल सकती है।
89 प्रतिशत नमी
वर्तमान में वातावरण में नमी का स्तर 89% तक पहुँच गया है, जो उमस को और बढ़ाता है। हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो वातावरण को थोड़ा सुकून देने का कार्य कर रही है। हालांकि, तेज धूप और भारी उमस के कारण दोपहर के समय बाहर निकलने पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को।एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'मध्यम' श्रेणी में बना हुआ है, जिसका अर्थ है कि सामान्य व्यक्ति के लिए यह हवा फिलहाल सुरक्षित है, लेकिन अस्थमा या सांस की समस्या से जूझ रहे लोगों को कुछ दिक्कत हो सकती है। ऐसे लोगों को लंबी अवधि तक बाहर रहने से बचना चाहिए।
अगले तीन दिनों का अनुमान
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले तीन दिनों में तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है। अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है, जबकि रात का तापमान भी 30 डिग्री के करीब बना रह सकता है। बारिश की संभावना कम होती जा रही है, जिससे उमस और गर्मी दोनों में इजाफा हो सकता है।बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन तेज बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। शहरवासियों को सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, हल्के और सूती कपड़े पहनें तथा दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें।
गर्म और चिपचिपा
कुल मिलाकर, गाजियाबाद का मौसम आने वाले दिनों में और अधिक गर्म और चिपचिपा हो सकता है। मानसून की अनिश्चितता के कारण मौसम में अचानक बदलाव भी संभव है। ऐसे में लोग मौसम विभाग की ताजा चेतावनियों और अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)