/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/LvAhT66Del8TuXk9JAS0.jpg)
गाजियाबाद की मौसम रिपोर्ट
गाजियाबाद, वाईवीएन संवाददाता
आज का मौसम बादलों की घनी परतों के बीच गुजरने वाला है। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे धूप कम नजर आ रही है और वातावरण में ठंडक का हल्का-सा एहसास बना हुआ है। इस मौसम ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं उमस ने थोड़ी परेशानी भी बढ़ा दी है।
बारिश की संभावना
बारिश की संभावना लगभग 30% जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर या शाम के समय हल्की फुहारें गिर सकती हैं। ऐसे में छाता या रेनकोट साथ रखना समझदारी होगी, खासकर दफ्तर जाने वाले या स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए। बादलों के बीच रह-रहकर तेज हवा भी चल सकती है, जिसकी गति करीब 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।
नमी का स्तर
नमी का स्तर आज 89% तक पहुंच गया है, जिससे वातावरण में चिपचिपाहट महसूस की जा सकती है। यह स्थिति खासकर सुबह और शाम के समय अधिक प्रभावी हो सकती है। बुजुर्ग, अस्थमा या त्वचा रोग से पीड़ित लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है।
एयर क्वालिटी
एयर क्वालिटी की बात करें तो यह संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है, जो राहत की खबर है। शहर में प्रदूषण का स्तर सामान्य है, इसलिए खुले में टहलने या साइक्लिंग जैसी गतिविधियों के लिए यह उपयुक्त समय हो सकता है।
किसानों के लिए अनुकूल
कुल मिलाकर, गाजियाबाद में आज का दिन हल्के बादलों, उमस और संभावित फुहारों के नाम रहेगा। किसानों के लिए यह मौसम नमी बनाए रखने के लिहाज से अनुकूल है, वहीं शहरवासियों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि, बारिश की आशंका के चलते सड़कों पर फिसलन और जलभराव की स्थिति से सतर्क रहना आवश्यक होगा।अंततः यह कहा जा सकता है कि गाजियाबाद का आज का मौसम जहां एक ओर राहत लेकर आया है, वहीं दूसरी ओर थोड़ी सावधानी भी मांगता है। मौसम से जुड़ी किसी भी नई जानकारी के लिए लोग नियमित रूप से अपडेट लेते रहें।