/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/Ls9fdoKtVf3MYSXNUXQQ.jpeg)
मौसम गाजियाबाद(वाईबीएन नेटवर्क )
गाज़ियाबाद में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है जबकिअधिकतम तापमान 18.6 डिग्री तक जा सकता है. दिन भर में औसतन पारा 18 डिग्री सेल्सियस तक बना रहने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा, हवा की गति ESE 6.8 km/h के आसपास रहेगी. हवा 17.1 km/h की स्पीड के साथ लगभग 11.1 डिग्री पर चलेगी. एक्यूआई 226 रहेगा जो की माध्यम माना जाता है। कुल मिलाकर गाजियाबाद का मौसम सुहाना रहेगा और धूप खिली रहेगी ऐसे में गर्म कपड़ों से छुटकारा के दिन आते हुए महसूस हो रहे हैं।
बच्चे-बुजुर्ग रखें सैहत का ध्यान
डॉक्टर्स की मानें तो बच्चे और बुजुर्गों को इस मौसम में खासकर सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नितिन के मुताबिक सुबह-शाम अभी पारा नीचे है जबकि दोपहर में धूप की वजहत से गर्मी का एहसास होता रहता है। लिहाजा बच्चों और बुजुर्गों को एहतियातन गर्म कपड़े पहनना जरूरी है। ताकि जाती हुई सर्दी जनित बीमारियां न घेर लें।