Advertisment

Weather : सुहाना रहेगा गाजियाबाद का मौसम

गाजियाबाद का मौसम बहुत सुहाना रहेगा दिन भर धूप खिलेगी जबकि थोड़ी गति में ठंडी हवाएं भी चलने की संभावना है ऐसे में सभी को थोड़ा सावधान रहना चाहिए जिससे मौसम का लूट उठाया जा सके

author-image
Syed Ali Mehndi
WEATHER

मौसम गाजियाबाद(वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

गाज़ियाबाद में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है जबकिअधिकतम तापमान 18.6 डिग्री तक जा सकता है. दिन भर में औसतन पारा 18 डिग्री सेल्सियस तक बना रहने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा, हवा की गति ESE 6.8 km/h के आसपास रहेगी. हवा 17.1 km/h की स्पीड के साथ लगभग 11.1 डिग्री पर चलेगी. एक्यूआई 226 रहेगा जो की माध्यम माना जाता है। कुल मिलाकर गाजियाबाद का मौसम सुहाना रहेगा और धूप खिली रहेगी ऐसे में गर्म कपड़ों से छुटकारा के दिन आते हुए महसूस हो रहे हैं।

Aqi  monitor board Ghaziabad

बच्चे-बुजुर्ग रखें सैहत का ध्यान

Advertisment

डॉक्टर्स की मानें तो बच्चे और बुजुर्गों को इस मौसम में खासकर सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नितिन के मुताबिक सुबह-शाम अभी पारा नीचे है जबकि दोपहर में धूप की वजहत से गर्मी का एहसास होता रहता है। लिहाजा बच्चों और बुजुर्गों को एहतियातन गर्म कपड़े पहनना जरूरी है। ताकि जाती हुई सर्दी जनित बीमारियां न घेर लें।

Advertisment
Advertisment