/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/hlAqVPW965zkOVMOoYs7.jpg)
Weather Report Photograph: (x)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाज़ियाबाद में मौसम का रुख फिलहाल गर्म और उमस भरा बना हुआ है। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि तापमान थोड़ा कम लग सकता है, लेकिन दिन भर का औसतन तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना जताई गई है, जो गर्मी की तीव्रता को बनाए रखेगा।
थोड़ी राहत
हवा की बात करें तो उत्तर दिशा (North) से 9.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवा कुछ हद तक राहत पहुंचा सकती है। वहीं, दिन के कुछ हिस्सों में हवाएं 24.6 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से लगभग 31.1 डिग्री सेल्सियस के तापमान के साथ चलेंगी, जिससे उमस और गर्मी दोनों का प्रभाव एक साथ महसूस किया जा सकता है।मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल मानसून की सक्रियता इस क्षेत्र में सीमित है, जिससे बारिश की संभावना कम है। बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बूंदाबांदी की कोई विशेष उम्मीद नहीं है। इससे गर्मी से तत्काल राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है।
रहे सावधान
शहरवासियों को सलाह दी जाती है कि वे दोपहर के समय धूप से बचें, हल्के और सूती कपड़े पहनें, भरपूर मात्रा में पानी पीएं और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों के लिए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।वातावरण में गर्म हवा और तेज़ धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है, जबकि सुबह और शाम के समय लोग कुछ राहत महसूस कर पा रहे हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी नागरिकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है।मौसम में आने वाले बदलावों पर नज़र बनाए रखने के लिए नागरिकों को मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी से जुड़े रहना चाहिए। अगले कुछ दिनों में तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, लेकिन फिलहाल गर्मी का दौर जारी रहेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)